A
Hindi News पैसा बाजार टीसीएस 18 मई से 16,000 करोड़ रुपए के शेयरों की करेगी पुनर्खरीद, 16 मई तक शेयरधारकों को भजेगी पेशकश पत्र

टीसीएस 18 मई से 16,000 करोड़ रुपए के शेयरों की करेगी पुनर्खरीद, 16 मई तक शेयरधारकों को भजेगी पेशकश पत्र

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 18 मई से अपनी 16,000 करोड़ रुपए की विशाल शेयर पुनर्खरीद योजना शुरू करेगी।

TCS 18 मई से 16,000 करोड़ रुपए के शेयरों की करेगी पुनर्खरीद, 16 मई तक शेयरधारकों को भजेगी पेशकश पत्र- India TV Paisa TCS 18 मई से 16,000 करोड़ रुपए के शेयरों की करेगी पुनर्खरीद, 16 मई तक शेयरधारकों को भजेगी पेशकश पत्र

यदि यह शेयर पुनर्खरीद सफल रहती है तो देश की सबसे बड़ी ऐसी पेशकश साबित होगी। इससे पहले 2012 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 10,400 करोड़ रुपए के शेयरों की पुनर्खरीद की थी। शेयर पुनर्खरीद से सामान्य तौर पर प्रति शेयर आय में सुधार होता है। इसमें अधिशेष नकदी शेयरधारकों के पास लौटती है। बाजार में सुस्ती की स्थिति में इससे शेयर मूल्य को भी समर्थन मिलता है।

Latest Business News