A
Hindi News पैसा बाजार रिजल्ट्स सीजन के लिए ये हैं 6 बेस्ट शेयर, दो महीने में 50% से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद

रिजल्ट्स सीजन के लिए ये हैं 6 बेस्ट शेयर, दो महीने में 50% से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद

निवेशक Q2 रिजल्ट्स सीजन में बैंक ऑफ बड़ौदा, BHEL, ICICI बैंक, हैथवे केबल्स, ग्रेन्यूल्स इंडिया पर दांव लगाकर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते हैंं

Make Money: रिजल्ट्स सीजन के लिए ये हैं 6 बेस्ट शेयर, दो महीने में 50% से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद- India TV Paisa Make Money: रिजल्ट्स सीजन के लिए ये हैं 6 बेस्ट शेयर, दो महीने में 50% से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद

नई दिल्ली। इंडसइंड बैंक के जलाई-सितंबर नतीजों के साथ ही Q2 रिजल्ट्स सीजन का आगाज हो गया है। ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आईटी और फार्मा सेक्‍टर को छोड़कर अन्य सेक्टर की कंपनियों के मुनाफे और आय में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसे माहौल में निवेशक चुनिंदा शेयर जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएचईएल, ICICI बैंक, हैथवे केबल्स, ग्रेन्यूल्स इंडिया और अरबिंदो फार्मा पर दांव लगाकर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते हैंं।

ये भी पढ़े: ये हैं दस मालामाल शेयर, अगले एक साल में 50 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद

कैसे रहेंगे कंपनियों के Q2 रिजल्ट्स

मायस्टॉक रिसर्च के हेड लोकेश उप्पल ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑटो और ऑटो एंसीलरी कंपनियों के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है, क्‍योंकि कंपनियों की सेल्स में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है। साथ ही, सरकार के उठाए कदमों का फायदा मेटल कंपनियों को मिलेगा। इसके अलावा बैंकिंग में भी ग्रोथ की उम्मीद है। हालांकि आईटी और फार्मा कंपनियों के रिजल्ट्स में धीमापन देखने को मिल सकता है।

इन 6 स्टॉक्स में अच्छे रिटर्न की उम्मीद

1.बैंक ऑफ बड़ौदा खरीदें, लक्ष्य 180 रुपए

  • ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक का मुनाफा 350 फीसदी बढ़कर 560 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
  •  बैंक की ब्याज आय 7 फीसदी बढ़कर 3,476 करोड़ रुपए पर पहुंच सकती है।
  • रिपोर्ट में शेयर पर 180 रुपए तक के लक्ष्य तक किए गए है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

2.बीएचईएल खरीदें, लक्ष्य 141 रुपए

  • शेयरखान की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएचईएल जुलाई-सितंबर तिमाही में घाटे से मुनाफेे में लौट सकती है।
  • इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़कर 143 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।
  •  कंपनी की आय 19 फीसदी बढ़कर 6952 करोड़ रुपए हो सकती है।

3.ICICI बैंक खरीदें, लक्ष्य 290 रुपए

  • ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में प्राइवेट सेक्टर बैंक के रिजल्ट्स में अच्छी ग्रोथ का अनुमान लगाया है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक बैंक की ब्याज आय में एक फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
  • यह 5283 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।

4.हैथवे केबल्स खरीदें, लक्ष्य 50 रुपए

  • मोतीलाल ओसवाल ब्रोकिंग हाउस के मुताबिक सितंबर क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 6 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।
  • कंपनी का केबल सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू ग्रोथ 5 फीसदी बढ़ सकती है।
  • मोतालाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में हैैथवे केबल पर खरीदारी की सलाह दी है।
  • 50 रुपए के टारगेट के लिए स्टॉक में खरीदारी करें।

5 ग्रेन्यूल्स इंडिया खरीदें, लक्ष्य 200 रुपए

  • ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 68 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।
  • जो 31 करोड़ रुपए से बढ़कर 52 करोड़ रुपए रह सकता है।
  • कच्चे माल की कीमतों में कटौती से कंपनी की लागत में कमी आई है।
  • इस बार कंपनी का रेवेन्यू वार्षिक आधार पर 9 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।

6.अरबिंदो फार्मा, लक्ष्य 1060 रुपए

  • सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में अरबिंदो फार्मा पर खरीदारी की सलाह दी है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का Q2 में रेवन्यू वार्षिक आधार पर 18 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।
  • फॉर्मूलेशन बिजनेस की कंपनी के कुल रेवन्यू में 82 फीसदी हिस्सेदारी है इसके 22 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।
  • वार्षिक आधार पर प्रॉफिट 37 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।

Latest Business News