A
Hindi News पैसा बाजार बाजार की गिरावट में भी इन शेयरों ने दिया 20% का बड़ा रिटर्न, आपके पास भी हैं कमाई का मौका

बाजार की गिरावट में भी इन शेयरों ने दिया 20% का बड़ा रिटर्न, आपके पास भी हैं कमाई का मौका

सेंसेक्स 3 महीने में 5% गिरा, जबकि बाजार की गिरावट में फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों जैसे RCF, NFL, और दीपक फर्टिलाइजर ने 20% तक का रिटर्न दिया है।

Big Opportunity: बाजार की गिरावट में भी इन शेयरों ने किया मालामाल, आपके पास भी हैं कमाई का मौका- India TV Paisa Big Opportunity: बाजार की गिरावट में भी इन शेयरों ने किया मालामाल, आपके पास भी हैं कमाई का मौका

नई दिल्ली। पिछले 3 महीने से घरेलू शेयर बाजार में लागातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 5 फीसदी तक गिर चुके है। जबकि फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयर जैसे RCF, NFL, और दीपक फर्टिलाइजर 20 फीसदी तक उछल चुके है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि बजट में फर्टिलाइजर को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती है। साथ ही, अच्छे मानसून के बाद कंपनियों की सेल्स में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। लिहाजा जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनियों की आय और मुनाफे में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाए फायदा

बाजार के विपरीत इन शेयरों ने दिया बड़ा रिटर्न

इंडेक्स/शेयर एक हफ्ता तीन महीने छह महीने एक साल
सेंसेक्स 0.5% -4.8% -1.5% 5.35%
RCF 17% 17% 8% 12%
NFL 14% 20% 12% 33%
दीपक फर्टिलाइजर 9% 3% 37% 39%

बड़े निवेशक लगा रहे है एग्रीकल्चर और फर्टिलाइजर शेयरों पर दांव

दुनिया के जानमाने बड़े निवेशक मार्क फाबर ने हाल में एक इंटरव्यु के दौरान कहा था कि भारतीय शेयर बाजार उन्हें बेहद आकर्षक लग रहे है। उनका कहना है कि बाजार में फिलहाल प्लांटेशन, एग्रीकल्चर और फर्टिलाइजर से अच्छा रिटर्न मिलेगा। 2011 के बाद से एग्रीकल्चरल कमोडिटी प्राइसेज कमजोर रहे हैं। इसलिए नए साल में मुझे इनसे बढ़िया रिटर्न की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : अगले तीन महीने में इन 3 ऑटो कंपनियों के शेयरों की रफ्तार होगी तेज, छोटी अवधि में बड़े रिटर्न की उम्मीद

क्यों है इन शेयरों में निवेश का मौका

  • मनीलिशियस कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि चंबल और आरसीएफ दोनों में ही मौजूदा स्तर पर काफी बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। बीते तिमाही में जिस प्रकार से आरसीएफ में तेजी देखने को मिली है उससे आनेवाले समय में इसके लिए काफी बेहतर होगा। वहीं बजट में एग्री और रुलर सेक्टर के लिए थोड़ी और इन्सेटिंव मिलती  है तो फर्टिलाइजर सेक्टर बजट के पहले भी खरीदा जा सकता है। चंबल और आरसीएफ में मौजूदा समय में निवेश किया जा सकता है।
  • आर के ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट राकेश बंसल का कहना है कि फर्टिलाइजर सेक्टर में चंबल फर्टिलाइजर और जीएऩएफसी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। इसमें बजट के पहले तेजी की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

(1) कोरोमंडल इंटरनेशनल खरीदें

  • इंडिया निवेश के रिसर्च हेड दलजीत सिंह कोहली ने कोरोमंडल इंटरनेशनल में निवेश करने की सलाह दी है।
  • दलजीत सिंह कोहली का कहना है कि अच्छे मानसून से फर्टिलाइजर की मांग बढ़ी, और इससे कोरोमंडल इंटरनेशनल को फायदा होगा।
  • साथ ही, कंपनी की फर्टिलाइजर के लिए कच्चे माल की चिंता खत्म हुई है और एग्रो केमिकल कारोबार में शानदार बढ़त दिखी है।
  • दलजीत सिंह कोहली का मानना है कि 1 साल की अवधि में कोरोमंडल इंटरनेशनल का शेयर 363 रुपए का स्तर छू सकता है।

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

(2) RCF खरीदें

  • मनिलिशियस कैपिटल के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि कैबिनेट के सब्सिडी में कटौती ना करने की वजह से फर्टिलाइजर कंपनी को फायदा मिलेगा।
  • जिसके चलते आनेवाले तिमाही के नतीजों में अच्छा असर देखने को मिले।
  • लिहाजा इस सेक्टर में ज्यादा जोखिम के साथ ज्यादा रिटर्न बनने वाले शेयर जैसे RCF में छोटी अवधि का नजरिया रख इसमें खरीदारी की जा सकती है।

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

(3) रैलिस इंडिया खरीदें

  • मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है रैलिस इंडिया के कस्टम सिंथेसिस कारोबार में अच्छी ग्रोथ दिख रही है और अगले 2 साल में कंपनी का मुनाफा 33 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
  • लोकेश उप्पल ने रैलिस इंडिया में खरीदारी करने की सलाह दी है। उनका का मानना है कि 12 महीने में रैलिस इंडिया में 265 रुपए का लक्ष्य मुमकिन है।

Latest Business News