A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 4 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 35,876 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL को सबसे अधिक लाभ

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 4 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 35,876 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL को सबसे अधिक लाभ

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 35,876.31 करोड़ रुपए बढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 4 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 35,876 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL को सबसे अधिक लाभ- India TV Paisa सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 4 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 35,876 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL को सबसे अधिक लाभ

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 35,876.31 करोड़ रुपए बढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

पिछले सप्ताह के दौरान जहां TCS, RIL, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ, वहीं एचडीएफसी बैंक, ITC, ONGC, HDFC, SBI तथा कोल इंडिया को संयुक्त रूप से 22,852.31 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा।

यह भी पढ़ें :  एक्जिट पोल से मिलेगी शेयर बाजार को दिशा, येलेन के भाषण का दिखेगा असर

इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुई बढ़ोतरी

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 24,619.79 करोड़ रुपए बढ़कर 4,08,238.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • इन्‍फोसिस का मार्केट कैप सप्ताह के दौरान 5,076.25 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,36,849.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,071.91 करोड़ रुपए बढ़कर 1,89,841.91 करोड़ रुपए तथा TCS का 2,108.36 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,91,099.96 करोड़ रुपए रहा।

घटा इन कंपनियों का मार्केट कैप

  • एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,396.35 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 3,52,407.37 करोड़ रुपए रहा।
  • समीक्षाधीन सप्ताह में ITC का बाजार पूंजीकरण 4,356.59 करोड़ रुपए घटकर 3,17,948.78 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • SBI का मार्केट कैप 4,265.83 करोड़ रुपए घटकर 2,11,417.47 करोड़ रुपए रह गया।
  • कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में 4,252.07 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 1,99,661.32 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • ONGC का बाजार पूंजीकरण 3,400.81 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 2,47,681.44 करोड़ रुपए रहा।
  • इसी तरह HDFC का बाजार पूंजीकरण 2,180.66 करोड़ रुपए घटकर 2,17,486.67 करोड़ रुपए पर आ गया।

यह भी पढ़ें : भारत के मुकाबले चीन की रफ्तार पड़ी धीमी, 2017 की जीडीपी वृद्धि का लक्ष्य 6.5 फीसदी तय किया

बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 60.52 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान में रहा। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 41.95 अंक या 0.46 प्रतिशत नीचे आया।

Latest Business News