A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का मार्केट कैप 48,519 करोड़ रुपए बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का मार्केट कैप 48,519 करोड़ रुपए बढ़ा

देश की सर्वाधिक 10 मूल्यवान कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 48,518.62 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक रहा।

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का मार्केट कैप 48,519 करोड़ रुपए बढ़ा- India TV Paisa सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का मार्केट कैप 48,519 करोड़ रुपए बढ़ा

नई दिल्ली। देश की सर्वाधिक 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में संयुक्त रूप से 48,518.62 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ में HDFC बैंक रहा।

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में TCS, HDFC बैंक, RIL, ONGC, इन्फोसिस, HDFC और IOC के बाजार पूंजीकरण में जहां वृद्धि हुई वहीं दूसरी तरफ ITC, SBI तथा कोल इंडिया को नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें :आदित्‍य पुरी ने Paytm के बिजनेस मॉडल पर जताया संदेह, रिलायंस कैपिटल बेचेगी अपनी एक प्रतिशत हिस्‍सेदारी

इन कंपनियों के मार्केट कैप में हुई सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी

  • HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,585.92 करोड़ रुपए बढ़कर 3,52,313.93 करोड़ रुपए पहुंच गया।
  • दस शीर्ष कंपनियों में सर्वाधिक लाभ में HDFC बैंक रहा।
  • वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,613.6 करोड़ रुपए बढ़कर 3,48,828.60 करोड़ रुपए तथा इन्फोसिस 7,269.83 करोड़ रुपए बढ़कर 2,29,625.56 करोड़ रुपए पहुंच गया।
  • IOC का मार्केट कैप 2,355.55 करोड़ रुपए बढ़कर 1,86,709.55 करोड़ रुपए तथा TCS का बाजार पूंजीकरण 2,256.14 करोड़ रुपए बढ़कर 4,74,508.60 करोड़ रुपए पहुंच गया।
  • वहीं HDFC का मार्केट कैप 2,282.59 करोड़ रुपए बढ़कर 2,22,355.48 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • ONGC का बाजार पूंजीकरण 1,154.99 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 2,49,349.76 करोड़ रपये पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : 7 दिन में 155 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 400 रुपए की उछाल

SBI और ITC का मार्केट कैप घटा

  • SBI का एमकैप 5,940.26 करोड़ रुपए घटकर 2,14,327.80 करोड़ रुपए पर आ गया।
  • ITC का बाजार मूल्यांकन 5,820.54 करोड़ रुपए घटकर 3,25,283.02 करोड़ रुपए तथा कोल इंडिया का मार्केट कैप 5,090.07 करोड़ रुपए कम होकर 1,96,495.54 करोड़ रुपए रहा।
  • शीर्ष 10 कंपनियों में TCS पहले स्थान पर रही।
  • उसके बाद क्रमश: HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC, ONGC, इन्फोसिस, HDFC, SBI, कोल इंडिया तथा IOC का स्थान रहा।
  • पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स में 134.50 अंक या 0.47 प्रतिशत तथा NSE निफ्टी में 28.15 अंक या 0.32 प्रतिशत की तेजी आयी।

Latest Business News