A
Hindi News पैसा बाजार तिमाही नतीजों के साथ मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रखें नजर, अगले हफ्ते इनपर निर्भर करेगी बाजार की दिशा

तिमाही नतीजों के साथ मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रखें नजर, अगले हफ्ते इनपर निर्भर करेगी बाजार की दिशा

आमतौर पर बाजार का रुख सकारात्मक रहने की उम्मीद है। सितंबर महीने के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे

तिमाही नतीजों के साथ मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रखें नजर, अगले हफ्ते इनपर निर्भर करेगी बाजार की दिशा- India TV Paisa तिमाही नतीजों के साथ मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रखें नजर, अगले हफ्ते इनपर निर्भर करेगी बाजार की दिशा

नई दिल्ली। एक्सिस बैंक और विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा मुद्रास्फीति के आंकड़ों इसे सप्ताह बाजार की दिशा तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। शेयर बाजार गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेगा। हालांकि, गुरुवार एक घंटे के मुहूर्त कारोबार के लिए बाजार खुलेगा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (निजी ग्राहक समूह और पूंजी बाजार रणनीति) वी के शर्मा ने कहा, यह कम कारोबारी दिवसों का सप्ताह होगा। दिवाली पर बाजार सिर्फ मुहूर्त कारोबार के लिए खुलेगा। इस सप्ताह विशेष आंकड़ें नहीं आने हैं। सिर्फ चीन की तीसरी तिमाही के आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़े और थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ें आने हैं। आमतौर पर बाजार का रुख सकारात्मक रहने की उम्मीद है। सितंबर महीने के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे।

अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के एवीपी अर्पित जैन ने कहा, मुख्य रूप से निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी। इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं उनमें एसीसी, एक्सिस बैंक, बजाज आटो, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।
बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 618.47 अंक या 1.94 प्रतिशत लाभ में रहा। यह 14 जुलाई के बाद सेंसेक्स का सबसे बड़ा साप्ताहिक लाभ है। उस सप्ताह सेंसेक्स 660.12 अंक या 2.10 प्रतिशत चढ़ा था। साप्ताहिक आधार पर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 187.75 अंक या 1.88 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Latest Business News