A
Hindi News पैसा बाजार विप्रो का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27.7 प्रतिशत बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये

विप्रो का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27.7 प्रतिशत बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये

कंपनी का तिमाही के दौरान मुनाफा दिसंबर तिमाही के मुकाबले 1 प्रतिशत गिरकर 2974 करोड़ रुपये रहा है। वहीं तिमाही दर तिमाही कंसोलिडेटेड आय 4 प्रतिशत बढ़कर 16245 करोड़ रुपये रही है।

<p>विप्रो की आय में बढ़त...- India TV Paisa Image Source : WIPRO विप्रो की आय में बढ़त दर्ज

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी विप्रो का बीते वित्त वर्ष की 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 27.7 प्रतिशत बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,326.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली है और कंपनी का तिमाही के दौरान मुनाफा दिसंबर तिमाही के मुकाबले 1 प्रतिशत गिरा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 3.4 प्रतिशत बढ़कर 16,245.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15,711 करोड़ रुपये थी। वहीं वहीं तिमाही दर तिमाही कंसोलिडेटेड आय में 4 प्रतिशत बढ़त दर्ज हुई है। इसके साथ ही  बीते पूरे वित्त वर्ष यानी 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 10,796.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (2019-20) में 9,722.3 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय 1.5 प्रतिशत बढ़कर 61,943 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 में 61,023.2 करोड़ रुपये थी।

Latest Business News