A
Hindi News पैसा बाजार जनवरी से मार्च तक भारत में सोने की मांग 15% बढ़ी, GST से दूसरी छमाही में सुस्त रहेगी डिमांड: WGC

जनवरी से मार्च तक भारत में सोने की मांग 15% बढ़ी, GST से दूसरी छमाही में सुस्त रहेगी डिमांड: WGC

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) का कहना है कि GST लागू होने के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड कंज्यूमर देश भारत में सोने की मांग पर निगेटिव असर होगा।

2017 की पहली तिमाही में सोने की मांग 15% बढ़ी, GST से दूसरी छमाही में सुस्त रहेगी भारत में डिमांड: WGC- India TV Paisa 2017 की पहली तिमाही में सोने की मांग 15% बढ़ी, GST से दूसरी छमाही में सुस्त रहेगी भारत में डिमांड: WGC

नई दिल्ली। भारत में इस साल की दूसरी छमाही में सोने की डिमांड सुस्त रह सकती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) का मानना है कि जुलाई में GST लागू होने के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड कंज्यूमर देश भारत में सोने की डिमांड पर निगेटिव असर होगा। हालांकि, इस साल के पहले छह महीने में सोने की सेल्स में जबरदस्त उछाल की उम्मीद है।

भारत में WGC के मैनेजिंग डायरेक्टर सोमासुंदरम पीआर का कहना है कि 

1 जुलाई से भारत में GST लागू हो सकता है। इससे भारत में सोने की डिमांड पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है, क्योंकि GST से छोटे ज्वैलर्स की मुश्किलें बढ़ेंगी और कारोबार करने में दिक्कतें आएंगी।

जनवरी-मार्च तिमाही में सोने की डिमांड 15 फीसदी बढ़ी

2017 में भारत की गोल्ड डिमांड गिरकर 650-750 टन रहने का अनुमान

WGC ने रिपोर्ट में कहा है कि इस साल भारत में सोने की डिमांड 650-750 टन रहने का अनुमान है। हालांकि यह डिमांड 10 साल के औसत डिमांड 845 टन से कम  है। आपको बता दें कि सन 2016 में भारत में सोने की डिमांड 22 फीसदी गिरकर 666 टन रह गई थी। जो कि 7 साल में सबसे कम थी। यह भी पढ़े: Demand Muted: 2017 में भी भारत में सोने की मांग रहेगी कमजोर, GST से कारोबार होगा प्रभावित

Latest Business News