A
Hindi News पैसा बाजार दुनिया के सबसे बड़े फंड ने 3 दिन में बेचा 16 टन सोना, जानिए कहां तक गिरेंगे भाव

दुनिया के सबसे बड़े फंड ने 3 दिन में बेचा 16 टन सोना, जानिए कहां तक गिरेंगे भाव

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका के चलते दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) SPDR होल्डिंग्स ने ओपन मार्केट में 16 टन सोना बेच दिया है।

दुनिया के सबसे बड़े फंड हाउस ने 3 दिन में बेचा 16 टन सोना, जानिए कहां तक गिरेंगे भाव- India TV Paisa दुनिया के सबसे बड़े फंड हाउस ने 3 दिन में बेचा 16 टन सोना, जानिए कहां तक गिरेंगे भाव

नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के दिसंबर महीने में ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका के चलते दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) SPDR होल्डिंग्स ने ओपन मार्केट में 16 टन सोना बेच दिया है। इसीलिए अब माना जा रहा है कि सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड के चलते सोने में आई तेजी अब खत्म हो चुकी है। लिहाजा दुनियाभर के बड़े ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट्स का कहना हैं दिसंबर अंत तक सोने की कीमतें गिरकर 28 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकती है।

अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में सोने का आयात घटकर रह सकता है आधा, नोटबंदी का पड़ा असर

एक महीने में करीब 100 डॉलर टूटा सोना

  • पिछले दो दिन में सोना 2 फीसदी और एक महीने में करीब 7.5 फीसदी लुढ़क गया है।
  • एक महीने में इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1310 डॉलर प्रति औंस से लुढ़ककर 1210 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।

28000 रुपए तक आ सकते हैं सोने के भाव

केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है। साथ ही, अमेरिका में आए आर्थिक आंकड़े और सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन के बयान से ब्याज दरें बढ़ने की संभावनाएं बढ़कर 80 फीसदी हो गई है। इसीलिए घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें गिरकर 28000 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकती है।

तीन दिन में बेचा 16 टन सोना

  • ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़ा ईटीएफ SPDR होल्डिंग्स ने तीन दिन में करीब 16 टन सोने की बिकवाली की है।
  • वहीं, 11 नवंबर से अब तक SPDR ने 49 टन सोना बेचा है।
  • हालांकि इससे पहले SPDR ने पिछले एक साल में अपनी होल्डिंग्स में 10 साल के बाद 50 फीसदी का बड़ा इजाफा किया था।

SPDR होल्डिंग्स की बिकवाली का क्या है मतलब

  • निर्मल बंग सिक्युरिटी के कमोडिटी हेड कुणाल शाह ने paisa.khabarindiatv.com को बताया कि SPDR होल्डिंग्स की बिकवाली का मतबल साफ है, आगे सोने की कीमतों में और तेजी की उम्मीद नहीं है। SPDR मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली कर रहा है।
  • दुनियाभर में बॉन्ड यील्ड में आई गिरावट के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अब अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की प्रबल संभावनाओं के चलते कीमतों पर दबाव है।

ट्रेंड रिवर्सल के मिले संकेत

  • केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक सोने में तेजी के सभी कारण इंटरनेशनल मार्केट से जुड़े है।
  • अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद कम होने से डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट के चलते सोने में उछाल था।
  • अब चार्ट्स पर भी ट्रेंड रिवर्सल नजर आ रहा है। इसीलिए आने वाले दिनों में सोने का भाव फिर से 1200 और 1140 डॉलर प्रति औंस तक आ सकते हैं।

सोने के फंडामेंटल में नहीं हुआ बड़ा सुधार

  • ब्रोकरेज हाउस HSBC की हाल में जारी रिपोर्ट के मुताबिक सेफ हैवन डिमांड के चलते दुनियाभर के बड़े ईटीएफ ने सोने में खरीददारी की थी। जबकि इमर्जिंग मार्केट्स में लगातार सोने की डिमांड गिर रही है।
  • इसीलिए इस साल की औसत कीमतें 1200 डॉलर प्रति औंस के आस-पास रहने की उम्मीद है।

अमेरिकी डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर

  • अमेरिकी डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर है, वहीं शेयर बाजारों में गिरावट से रुपए पर दबाव बढ़ गया है।
  • इस महीने के दौरान रुपए में करीब 3.75 फीसदी की कमजोरी आ चुकी है।
  •  एक्सपर्ट्स कहते है कि ट्रंप सरकार आने वाले दिनों में चुनावी वादों के मुताबिक टैक्स में कटौती के साथ-साथ सरकारी खर्च में कटौती करने का फरमान दे सकती है।
  • इन दोनों कटौती के असर से डॉलर मजबूत होने की उम्मीद पर बीते दो दिनों से मुद्रा बाजार में डॉलर सबकी पसंद बना हुआ है।
    लिहाजा अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मांग तेज है।

Latest Business News