A
Hindi News पैसा बाजार Assembly Election Results 2022: गुजरात और हिमाचल के चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ होने के साथ बाजार में दिख रही तेजी

Assembly Election Results 2022: गुजरात और हिमाचल के चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ होने के साथ बाजार में दिख रही तेजी

आज गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव चुनावों के नतीजे पेश हो रहे हैं। इस बीच शेयर बाजारों में भी बड़ी उठा पटक देखी जा रही है। जानिए किन सेक्टर्स पर दांव लगाकर आज मुनाफा कमा सकते हैं।

Stock Market Live- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market Live

देश के दो प्रमुख राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। देश की अर्थव्यवस्था के बैरोमीटर माने जाने वाले भारतीय शेयर बाजार पर भी इन चुनावी नतीजों का असर देखने को मिल रहा है। फिलहाल शेयर बाजार में सपाट शुरुआत देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 20 अंक लुढ़क कर 62,390.33 अंकों पर पहुंच गया। वहीं NSE निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ 18,554.15 अंकों पर खुला। हालांकि थोड़ी देर बाद बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली। फिलहाल बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बीच आज मनी मार्केट में भारतीय रुपये ने तेज शुरुआत की है। आज रुपया 82.47/$ के मुकाबले 82.27/$ पर खुला है। 

कच्चे तेल के दामों में कमी आने से अन्य एशियाई मुद्राओं की तरह ही रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 82.28 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपया प्रभावित हुआ, और उसकी बढ़त सीमित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.34 पर खुला और कुछ बढ़त के साथ 82.28 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे मजबूत होकर 82.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 फीसदी बढ़कर 105.28 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 77.90 डॉलर प्रति बैरल था।

 

Latest Business News

Live updates : Stock Market Live Updates 8 December 2022

  • 1:13 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    पहले ही दिन धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयर में उछाल

    धर्मज क्रॉप गार्ड का शेयर बृहस्पतिवार को कारोबार के पहले दिन अपने शुरुआती कीमत 237 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 12 फीसदी के लाभ के साथ सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का शेयर बीएसई पर 12.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 266 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 16.46 प्रतिशत चढ़कर 275.80 रुपये पर आ गया। कंपनी का शेयर एनएसई पर 12.26 प्रतिशत चढ़कर 266.05 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 17.11 प्रतिशत बढ़कर 277.55 रुपये पर आ गया। कंपनी के आईपीओ में 216 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए गए, इसके अलावा 14,83,000 शेयर के लिए बिक्री पेशकश (पेशकश) लाई गई। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 216-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

  • 1:09 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    अपने कर्ज को कम करने के लिए Inox GFL Group जुटाएगा 1,500 करोड़ का फंड

    Inox GFL Group ने आज 1,500 करोड़ रुपये की फंडरेजिंग की घोषणा की है। यह उसके हाल ही में IPO लॉन्च किए जाने के बाद की गई है। कंपनी इससे आने वाले पैसा का इस्तेमाल कर्ज कम करने के लिए करेगी। बता दें, इस कंपनी के अधिकतर शेयर हरे निशान से उपर पर कारोबार कर रहे हैं। 

     

  • 11:49 AM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    रिजल्ट के साथ सेसेंक्स में दिख रही तेजी, एक्सिस के शेयर में उछाल

    एक्सिस बैंक के शेयरों में 3% के करीब वृद्धि आई है। वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने एक्सिस बैंक पर 2.3x FY24E एडजस्टेड बुक वैल्यू (ABV) के मूल्य पर 1,000 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदने' की रेटिंग दी है। वहीं चुनाव के नतीजों के साथ सेसेंक्स में तेजी भी देखी जा रही है। 

    Image Source : BSE Websiteरिजल्ट के साथ सेसेंक्स में दिख रही तेजी, एक्सिस के शेयर में उछाल

  • 9:43 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    बाजार में थोड़ी रिकवरी

    शुरुआती आधे घंटे में बाजार में मामूली रिकवरी देखने को मिली। फिलहाल बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। BSE सेंसेक्स 35.12 अंकों की तेजी के साथ 62,445.80  पर और NSE निफ्टी 8.40 अंकों की तेजी के साथ 18,568.90 पर कारोबार कर रहा है। 

  • 9:27 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    शेयर बाजार की सपाट शुरुआत

    Image Source : fileSensex

  • 9:04 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    20 पैसे मजबूत खुला रुपया

    आज मनी मार्केट में भारतीय रुपये ने तेज शुरुआत की है। आज रुपया 82.47/$ के मुकाबले 82.27/$ पर खुला

  • 7:50 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

    अमेरिका में फेड द्वारा मौद्रिक नीति में की जा रही कड़ाई का असर बाजारों में दिख रहा है। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जोंस करीब 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं नैस्डैक करीब आधा फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ।