A
Hindi News पैसा बाजार BHEL Q3 Result : बढ़कर 162 करोड़ हुआ शुद्ध घाटा, कुल खर्च में 9% का इजाफा, जानिए कितना रहा रेवेन्यू

BHEL Q3 Result : बढ़कर 162 करोड़ हुआ शुद्ध घाटा, कुल खर्च में 9% का इजाफा, जानिए कितना रहा रेवेन्यू

भेल का शेयर बीएसई पर मंगलवार को 1.39 फीसदी या 3 रुपये की गिरावट के साथ 213.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 74,272.41 करोड़ रुपये पर था।

भेल शेयर न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE भेल शेयर न्यूज

BHEL Q3 Result : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने मंगलवार को 31 दिसंबर को समाप्त हुई तिमाही का अपना रिजल्ट जारी किया है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 163 करोड़ रुयपे का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा दर्ज किया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 31 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। तीसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 4.5 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है। इससे यह 5,504 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,264 करोड़ रुपये रहा था।


भेल के शेयर में गिरावट


भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल का शेयर (Bhel share price) मंगलवार को 1.39 फीसदी या 3 रुपये की गिरावट के साथ 213.30 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई  243.30 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 66.30 रुपये है। बाजार बंद होते समय मंगलवार को बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 74,272.41 करोड़ रुपये था।

Latest Business News