A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की बढ़िया शुरुआत, IT शेयरों में आई बड़ी तेजी, जानिए कौन से स्टॉक्स उछले

शेयर बाजार की बढ़िया शुरुआत, IT शेयरों में आई बड़ी तेजी, जानिए कौन से स्टॉक्स उछले

आईटी शेयरों में भारी तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में अच्छी-खासी बढ़त लेकर ट्रेड कर रहा है। सोमवार सुबह निफ्टी आईटी में 3.33 फीसदी की तेजी देखने को मिली। विप्रो 10 फीसदी से अधिक उछल गया है।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FREEPIK शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अच्छी-खासी बढ़त लेकर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसक्स 481 अंक की बढ़त लेकर 73,049 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.93 फीसदी या 677 अंक की तेजी के साथ 73,246 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 6 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.77 फीसदी या 168 अंक की बढ़त के साथ 22,062 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। आईटी शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है।

ये शेयर हैं ट्रेंड में

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी विप्रो में 10.34 फीसदी, टेक महिंद्रा में 6.59 फीसदी, एचसीएल टेक में 3.79 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 2.88 फीसदी और इंफोसिस में 2.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट, एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर, आयशर मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प और एसबीआई लाइफ में देखने को मिली।

आईटी शेयरों में भारी उछाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 3.33 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक 1.59 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.24 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.67 फीसदी, निफ्टी बैंक 0.78 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 0.44 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.62 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 0.25 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड करती दिखी। इससे इतर निफ्टी ऑटो में 0.19 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.23 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.33 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.14 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

Latest Business News