A
Hindi News पैसा बाजार BLS E-Services के आईपीओ की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को प्रति लॉट हुआ 18360 का मुनाफा

BLS E-Services के आईपीओ की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को प्रति लॉट हुआ 18360 का मुनाफा

BLS E-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 125 प्रतिशत से ज्यादा के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है।

बीएलएस ई-सर्विसेज- India TV Paisa Image Source : FILE बीएलएस ई-सर्विसेज की लिस्टिंग तेजी के साथ हुई है।

BLS E-Services के आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। शेयर एनएसई पर अपने इश्यू प्राइस 135 रुपये के मुकाबले 305 रुपये प्रति शेयर शेयर यानी 125.93 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। वहीं, बीएसई पर शेयर 309 रुपये पर लिस्ट हुआ है। इस तरह बीएसई पर शेयर की लिस्टिंग 128.89 प्रतिशत पर हुई। 

लिस्टिंग के बाद हुई तेजी 

बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयर में लिस्टिंग के बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सुबह 10:30 बजे तक शेयर एनएसई पर 141 प्रतिशत की तेजी के साथ 325 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई पर इसका भाव 140 प्रतिशत की बढ़त के साथ 324 रुपये प्रति शेयर था।   

प्रति लॉट हुआ 18,360 का मुनाफा

बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 129 से 135 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, इसके एक लॉट का साइज 108 शेयरों का था। शेयर की लिस्टिंग अपने इश्यू प्राइस 135 के मुकाबले 305 रुपये प्रति शेयर पर हुई है और निवेशकों को 170 रुपये प्रति शेयर का फायदा हुआ है। ऐसे में लिस्टिंग पर हर लॉट पर 170*108 = 18360 रुपये का मुनाफा हुआ है।

बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ डिटेल

बता दें, बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक आम निवेशकों के लिए खुला था। इस आईपीओ का साइज 310 करोड़ रुपये का था। ये पूरा आईपीओ फ्रेश इश्यू था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 156 करोड़ रुपये की आय हुई थी। इस दौरान 14.68 करोड़ रुपये का मुनाफा कंपनी को हुआ था। 

आईपीओ को बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था और यह 162.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था। गैर-संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ में जमकर बोली लगाई थी और उनके लिए रिजर्व हिस्सा  300.14 गुना, खुदरा निवेशकों के रिजर्व हिस्सा  237 गुना और संस्थागत खरीदारों ने उनके लिए निर्धारित हिस्सा 123.3 गुना भरा था।

 

Latest Business News