A
Hindi News पैसा बाजार Diwali 2023: आज खरीदनी है गोल्ड जूलरी-चांदी के बर्तन! जानें दिवाली के दिन क्या है प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

Diwali 2023: आज खरीदनी है गोल्ड जूलरी-चांदी के बर्तन! जानें दिवाली के दिन क्या है प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

सोने की कीमत में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट का रुझान देखा गया है। जबकि कुछ दिनों पहले इसमें लगातार तेजी का रुख था। ऐसे में फेस्टिवल सीजन में खरीदारी का अच्छा मौका है।

कीमतें अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकती हैं। - India TV Paisa Image Source : FILE कीमतें अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकती हैं।

Diwali 2023: दिवाली के दिन आज शॉपिंग का काफी शुभ दिन है। सोने-चांदी (gold-silver) की खरीदारी आज भी काफी शुभ होता है। आप अगर आप सोने की जूलरी या चांदी के बर्तन आज खरीदने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी बात यह है कि कीमतें (gold price) नरम हैं। आप चाहें तो अपनी पसंद की चीजें आज खरीद सकते हैं। goodreturns के मुताबिक, देश में 12 नवंबर के लिए प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (gold price on 12 November 2023) 55,550 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसी तरह, 18 कैरेट सोने की खरीदारी के लिए कीमत 45,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हालांकि कीमतें अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकती हैं।

दिवाली के दिन प्रमुख शहरों में सोने का भाव

  • दिल्ली: 22 कैरेट सोने की कीमत 55,700 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 60,750 रुपये प्रति10 ग्राम
  • मुंबई : 22 कैरेट सोने की कीमत 55,550 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 60,600 रुपये प्रति10 ग्राम
  • कोलकाता: 22 कैरेट सोने की कीमत 55,550 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 60,630 रुपये प्रति10 ग्राम
  • चेन्नई :22 कैरेट सोने की कीमत 56,000 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 61,090 रुपये प्रति10 ग्राम
  • बैंगलुरु : 22 कैरेट सोने की कीमत 55,550 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 60,630  रुपये प्रति 10 ग्राम
  • हैदराबाद :22 कैरेट सोने की कीमत 55,550 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 60,630  रुपये प्रति 10 ग्राम
  • लखनऊ :22 कैरेट सोने की कीमत 55,700 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • पटना:22 कैरेट सोने की कीमत 55,600 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • अहमदाबाद : 22 कैरेट सोने की कीमत 55,600 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चंडीगढ़: 22 कैरेट सोने की कीमत 55,700 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी की कीमत

दिवाली के दिन देश में चांदी की कीमत (silver price on 12 November 2023) 73,000 रुपये प्रति किलो ग्राम है। चांदी की कीमत में पिछले दिन के मुकाबले 100 रुपये की कमी आई है। चांदी की कीमत में गिरावट का रुख है। यहां बता दें कि धनतेरस के दिन चांदी की कीमत 74,000 रुपये प्रति किलो थी जो अब 1000 रुपये सस्ती हो गई है।

Latest Business News