A
Hindi News पैसा बाजार Doms IPO की हुई बंपर लिस्टिंग, निवेशकों को एक लॉट पर हुआ 11 हजार का मुनाफा

Doms IPO की हुई बंपर लिस्टिंग, निवेशकों को एक लॉट पर हुआ 11 हजार का मुनाफा

Doms Share Price: डोम्स आईपीओ की दमदार लिस्टिंग हुई है। निवेशकों को प्रति शेयर 610 रुपये का मुनाफा हुआ है। डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ 93.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Doms IPO- India TV Paisa Image Source : FILE Doms IPO

स्टेशनरी कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर की एनएसई और बीएसई पर बंपर लिस्टिंग हुई है। कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 790 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले दोनों एक्सचेंज पर  1,400 रुपये प्रति शेयक के भाव पर सूचीबद्ध हुआ, जो कि इसके आईपीओ प्राइस का 77.16 प्रतिशत अधिक था। 

प्रति लॉट हुआ 10,980 रुपये का मुनाफा 

डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ का लॉट साइज 18 शेयरों का था। इस हिसाब से देखें तो (1400-790 = 610*18) 10,980 रुपये प्रति लॉट का मुनाफा हुआ है। बता दें, डोम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ 93.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें 75 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी, 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई और 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा था। कंपनी के 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू था। वहीं, 850 करोड़ रुपये का ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल था, जिसमें कंपनी के निवेशकों और प्रमोटर्स ने भाग लिया था। आईपीओ का प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर था।

India Shelter की भी हुई लिस्टिंग

इंंडिया शेल्टर की भी लिस्टिंग हुई है। शेयर एनएसई पर अपने इश्यू  प्राइस 493 रुपये के मुकाबले 25 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 620 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग प्राइस के हिसाब से निवेशकों को प्रति लॉट 3,810 रुपये का मुनाफा हुआ है।

लिस्टिंग के बाद आई तेजी 

लिस्टिंग के बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 79.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,416.50 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 79.11 प्रतिशत उछलकर 1,415 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,622.14 करोड़ रुपये था। 

कंपनी का कारोबार 

डोम्स इंडस्ट्रीज देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स कंपनी है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मार्केट शेयर 12 प्रतिशत का रहा है। इस अवधि में कंपनी को 95.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था और आय करीब 1,212 करोड़ रुपये की रही थी।

Latest Business News