A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market ने फिर बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स और निफ्टी ने कराई निवेशकों की चांदी

Stock Market ने फिर बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स और निफ्टी ने कराई निवेशकों की चांदी

विप्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Stock market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock market

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत के बावजूद एक बार फिर से शिखर छू लिया है। आज शुक्रवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। इतना ही नहीं सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज अपना उच्चतम स्तर छू लिया है। आज के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 62,293.64 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। 

रिलायंस और मा​रुति से बाजार को मिली ताकत 

आज के कारोबार में देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से शेयर बाजार को ताकत मिली। इसके साथ ही विप्रो और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20.96 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 62,293.64 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 62,447.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। 

निफ्टी ने भी छुआ रिकॉर्ड 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.65 अंक यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 18,512.75 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सबसे अधिक 1.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विप्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर गिरावट में बंद हुए। 

वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई जबकि अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट अवकाश के कारण बृहस्पतिवार को बंद रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.21 प्रतिशत की बढ़त लेकर 86.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,231.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ख़रीदे।

Latest Business News