A
Hindi News पैसा बाजार LIC के बाद अब इस कंपनी के IPO ने किया निराश, लिस्टिंग पर निवेशकों को हुआ नुकसान

LIC के बाद अब इस कंपनी के IPO ने किया निराश, लिस्टिंग पर निवेशकों को हुआ नुकसान

आईपीओ को 20 मई को 1.04 गुना अभिदान मिला था। लेकिन जब आज यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ तो निवेशकों में निराशा छा गई।

<p>IPO</p>- India TV Paisa Image Source : FILE IPO

Highlights

  • लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी इथोस लिमिटेड की लिस्टिंग हुई
  • लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी इथोस की लिस्टिंग गिरावट के साथ हुई
  • निर्गम मूल्य 878 रुपये के मुकाबले 6% की गिरावट के साथ लिस्ट हुआ शेयर

LIC के महाआईपीओ में घाटा उठाने के बाद एक और IPO ने शेयर बाजार में निराशाजनक शुरुआत की है। सोमवार को लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी इथोस लिमिटेड की लिस्टिंग हुई। इथोस के शेयर सोमवार को अपने निर्गम मूल्य 878 रुपये के मुकाबले छह फीसदी की गिरावट के साथ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए। 

इथोस के आईपीओ को 20 मई को 1.04 गुना अभिदान मिला था। लेकिन जब आज यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ तो निवेशकों में निराशा छा गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 5.46 फीसदी की गिरावट लेकर 830 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ, फिर यह और टूटकर 796.80 पर आ गया जो 9.24 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। एनएसई पर यह छह फीसदी की गिरावट के साथ 825 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। 

कंपनी ने आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए और 11,08,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की। इथोस ने अपने 472 करोड़ रुपये के निर्गम के लिए मूल्य दायरा 836-878 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

Latest Business News