A
Hindi News पैसा बाजार सोने-चांदी हो गए खूब सस्ते, कीमतों में बड़ी गिरावट, जानें दिल्ली में प्रति 10 ग्राम Gold का ताजा भाव

सोने-चांदी हो गए खूब सस्ते, कीमतों में बड़ी गिरावट, जानें दिल्ली में प्रति 10 ग्राम Gold का ताजा भाव

दोनों ही धातुओं की कीमतों में बुधवार को बड़ी गिरावट देखी गई। जानकारों के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी देखा गया है। अगर आपको खरीदारी करनी है तो आप इस पर विचार कर सकते हैं।

वायदा कारोबार में सोने की कीमत 233 रुपये की गिरावट के साथ 61,271 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।- India TV Paisa Image Source : FILE वायदा कारोबार में सोने की कीमत 233 रुपये की गिरावट के साथ 61,271 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।

सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिली। खरीदारों के लिए यह एक अच्छा मौका है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 750 रुपये टूटकर 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इसी तरह, चांदी की कीमत में भी  1,400 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। भाषा की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सोने की कीमत मंगलवार को 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरावट का रुख

खबर के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में बुधवार को गिरावट का रुख देखा गया।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर 1,995 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 26 डॉलर कम है। सोना हाजिर की कीमत 2,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे दिसंबर, 2023 के बाद पहली बार आया है। चांदी गिरावट के साथ 21.97 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

सोना वायदा कीमतों में भी गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बुधवार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 233 रुपये की गिरावट के साथ 61,271 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में सप्लाई वाले करार का भाव 233 रुपये की गिरावट के साथ 61,271 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,632 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,998 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

चांदी वायदा कीमतें भी लुढ़कीं 

वायदा बाजार में चांदी भी बुधवार को फिसल गई। कमजोर हाजिर मांग के बीच बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 429 रुपये की गिरावट के साथ 69,210 रुपये प्रति किलोग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 429 रुपये की गिरावट के साथ 69,210 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 31,691 लॉट का कारोबार हुआ। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.02 डॉलर प्रति औंस हो गई। 

Latest Business News