A
Hindi News पैसा बाजार सोने में आई चमक चांदी पड़ी सुस्त, यहां जानें दोनों धातुओं की दिल्ली में कितनी रही कीमत

सोने में आई चमक चांदी पड़ी सुस्त, यहां जानें दोनों धातुओं की दिल्ली में कितनी रही कीमत

ग्लोबल मार्केट में दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख देखा गया। एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी करार की कीमत 84 रुपये घटकर 62,207 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।- India TV Paisa Image Source : FILE कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।

सोने की कीमत मंगलवार को मामूली 50 रुपये बढ़कर  62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 77,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। भाषा की खबर के मुताबिक, इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 77,950 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

वायदा कारोबार में कीमत

खबर के मुताबिक,ग्लोबल मार्केट में दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख देखा गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में मंगलवार को सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी आई। एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी करार की कीमत 84 रुपये घटकर 62,207 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि, एक्सचेंज में चांदी के मार्च करार की कीमत 172 रुपये उछलकर 74,582 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। ग्लोबल मार्केट में सोना बढ़कर 2,026 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.88 डॉलर प्रति औंस रह गई।

वायदा कारोबार में सोने की कीमत

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 121 रुपये की गिरावट के साथ 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2024 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 121 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 14,771 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत में तेजी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च, 2024 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत बढ़ी। इसमें 13,749 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के चलते कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई।

Latest Business News