A
Hindi News पैसा बाजार सोना हो गया और 'सोणा', चांदी की भी चाल हुई तेज, जानें दिल्ली में क्या रहा आज का रेट

सोना हो गया और 'सोणा', चांदी की भी चाल हुई तेज, जानें दिल्ली में क्या रहा आज का रेट

24 कैरेट सोने की कीमत पिछले कुछ समय से 62,000-64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास बनी हुई है। कारोबारियों को शादी-ब्याह के सीजन में सोने की मांग में तेजी की उम्मीद है।

ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव रुख से दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें बढ़ीं।- India TV Paisa Image Source : FILE ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव रुख से दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें बढ़ीं।

सोने और चांदी की कीमत में शुक्रवार को बढ़ोतरी देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 180 रुपये की मजबूती के साथ 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 62,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इधर, चांदी की कीमत में आज 900 रुपये की जोरदार बढ़ोतरी हो गई और कीमत 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। भाषा की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव रुख का असर

खबर के मुताबिक, चडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव रुख से दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 180 रुपये बढ़कर 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार पर रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना 2,003 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर ज्यादा है। वहीं, चांदी बढ़त के साथ 22.97 डॉलर प्रति औंस पर रही, जबकि इसका पिछला बंद भाव 22.50 डॉलर प्रति औंस था। 

सोना वायदा कीमतों में तेजी 

मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 42 रुपये की तेजी के साथ 61,664 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में सप्लाई वाले करार का भाव 42 रुपये की तेजी के साथ 61,664 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 13,754 लॉट का कारोबार हुआ। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 2,016 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा कीमतों में भी बढ़त

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत शुक्रवार को 188 रुपये की तेजी के साथ 71,309 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले करार की कीमत 188 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,309 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 24,482 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू बाजार में मजबूत रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 23.05 डॉलर प्रति औंस हो गई। 

Latest Business News