A
Hindi News पैसा बाजार मंदी के साये में Infosys ने जारी किए जोरदार नतीजे, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, मिलेगा इतना डिविडेंड

मंदी के साये में Infosys ने जारी किए जोरदार नतीजे, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, मिलेगा इतना डिविडेंड

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही यानि जनवरी से मार्च के बीच 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Infosys- India TV Paisa Image Source : PTI Infosys

वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने आज साल की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इंफोसिस के नतीजे उम्मीद के मुकाबले कमजोर रहे हैं। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

इंफोसिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही यानि जनवरी से मार्च के बीच 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। यहां भले ही ग्रोथ दिख रही है लेकिन कंपनी के तिमाही वित्तीय परिणाम अनुमान के मुताबिक नहीं रहे हैं। जनवरी से मार्च के बीच इंफोसिस की इंटीग्रेटेड इनकम 16 प्रतिशत बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 4-7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है। 

सालाना आधार पर ऐसे रहे नतीजे

इस बीच कंपनी के लाभ में भी इजाफा देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 24,095 करोड़ रुपये रहा। वहीं राजस्व 20.7 प्रतिशत बढ़कर 1,46,767 करोड़ रुपये रहा। इंफोसिस के सीईओ एवं एमडी सलिल पारेख ने बयान में कहा कि हमें अपने ग्राहकों की तरफ से दक्षता और लागत में सुधार तथा एकीकरण को लेकर मजबूत रुझान देखने को मिल रहा है। लिहाजा कई सौदे पाइपलाइन में हैं।

डिविडेंड देने का ऐलान

इंफोसिस नतीजों का इंतजार निवेशकों को भी होता है। आज आए नतीजों के बाद कंपनी ने डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023 में प्रति शेयर 17.50 रुपये का डिविडेंड देने की बात कही है। डिविडेंड के लिए 2 जून 2023 की रेकॉर्ड डेट तय की गई है। जो शेयर धारक डिविडेंड पाने के योग्य होंगे उनके अकाउंट में 3 जुलाई 2023 तक डिविडेंड का अमाउंट भेज दिया जाएगा। 

Latest Business News