A
Hindi News पैसा बाजार IPO Bazar: इस हफ्ते इन 6 आईपीओ में मिलेगा पैसा लगाने का मौका, 5 की होगी लिस्टिंग

IPO Bazar: इस हफ्ते इन 6 आईपीओ में मिलेगा पैसा लगाने का मौका, 5 की होगी लिस्टिंग

आईपीओ मार्केट में तेजी बनी हुई है। इस हफ्ते भी कई कंपनियां आईपीओ से पैसा जुटाने के लिए आ रही है।

IPO- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ

शेयर बाजार के साथ प्राइमरी मार्केट यानी आईपीओ में तेजी बनी हुई है। एक के बाद एक नए आईपीओ आ रहे हैं। यह हफ्ता भी आईपीओ मार्केट के लिए गर्म रहने वाला है क्योंकि 6 नए आईपीओ आ रहे हैं। इनमें 3 मेनबोर्ड आईपीओ और तीन छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) के आईपीओ शामिल है। वहीं, 5 आईपीओ की इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगी। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ ला रही है और किसमें आपको पैसा लगाने का मौका मिलेगा। 

Platinum Industries IPO

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा और 29 फरवरी, 2024 को बंद होगा। इस दौरान निवेशक पैसा लगा पाएंगे। आईपीओ ₹235.32 करोड़ का बुक निर्मित इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 1.38 करोड़ शेयरों का ताजा इश्यू है। प्लैटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का मूल्य दायरा ₹162 से ₹171 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Exicom Tele-Systems IPO

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा और 29 फरवरी, 2024 को बंद होगा। आईपीओ ₹429.00 करोड़ का एक बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू 2.32 करोड़ शेयरों के ताजा इश्यू का एक संयोजन है। एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ का मूल्य दायरा ₹135 से ₹142 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। 

Bharat Highways InvIT IPO

भारत हाईवेज इनविट का आईपीओ 28 फरवरी खुलेगा और 1 मार्च, 2024 को बंद होता है। यह ₹2,500 करोड़ का बुक निर्मित इश्यू है और पूरी तरह से 25 करोड़ शेयरों का एक ताजा इश्यू है। भारत हाईवेज़ इनविट आईपीओ का मूल्य दायरा ₹98 से ₹100 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। 

Owais Metal and Mineral Processing IPO

ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग का आईपीओ 26 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 28 फरवरी, 2024 को बंद होगा। यह एक एसएमई आईपीओ है और ₹42.69 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 49.07 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है। ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग आईपीओ का मूल्य दायरा ₹83 से ₹87 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। 

Purv Flexipack IPO

पूर्व फ्लेक्सीपैक का आईपीओ 27 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 फरवरी, 2024 को बंद होगा। एसएमई आईपीओ ₹40.21 करोड़ का बुक निर्मित इश्यू है और पूरी तरह से 56.64 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है। Purv Flexipack IPO का मूल्य दायरा ₹70 से ₹71 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। 

M.V.K. Agro Food IPO

एम.वी.के. एग्रो फूड का आईपीओ 29 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 4 मार्च, 2024 को बंद होगा। एसएमई आईपीओ ₹65.88 करोड़ का एक निश्चित मूल्य वाला इश्यू है और पूरी तरह से 54.9 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है। एम.वी.के. एग्रो फूड आईपीओ की कीमत ₹120 प्रति शेयर है। 

ये आईपीओ बाजार में होंगे लिस्ट 

जुनिपर होटल्स आईपीओ, जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ, जेनिथ ड्रग्स आईपीओ, डीम रोल टेक आईपीओ, और साधव शिपिंग आईपीओ इस हफ्ते बाजार में लिस्ट होंगे। 

Latest Business News