A
Hindi News पैसा बाजार IPO This Week : इस हफ्ते आएंगे 1 मैनबोर्ड और 5 SME IPO, जानिए डेट और प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल

IPO This Week : इस हफ्ते आएंगे 1 मैनबोर्ड और 5 SME IPO, जानिए डेट और प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल

IPO This Week : इस हफ्ते एक मैनबोर्ड आईपीओ और 5 एसएमई आईपीओ मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ 23 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जनवरी, 2024 को बंद होगा।

इस हफ्ते आने वाले...- India TV Paisa Image Source : FREEPIK इस हफ्ते आने वाले आईपीओ

IPO This Week : इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिन कारोबार होगा। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते बाजार बंद है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते बाजार बंद रहेगा। इन सत्रों में प्राइमरी मार्केट काफी बिजी रहने वाला है। इस हफ्ते 1 मैनबोर्ड और 5 एसएमई आईपीओ मार्केट में आएंगे। पिछले हफ्ते बाजार ने सात आईपीओ देखे थे। इनमें मेडी असिस्ट हेल्थकेयर और एपैक ड्यूरेबल्स जैसे प्रमुख आईपीओ भी शामिल थे। मेडी असिस्ट के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। यह करीब 16 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी 23 जनवरी को शेयरों की लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। एपैक ड्यूरेबल्स के लिए 23 जनवरी को बोली लगाने का आखिरी दिन है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन कौन से आईपीओ लॉन्च होंगे।

नोवा एग्रिटेक आईपीओ (Nova Agritech IPO)

नोवा एग्रिटेक का आईपीओ 23 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह 143.81 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 2.73 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जो 112 करोड़ रुपये का है और 0.78 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश है, जो 31.81 करोड़ रुपये की है। कंपनी ने प्राइस बैंड 39 से 41 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। न्यूनतम लॉट साइज 365 शेयरों का है।

ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ (Brisk Technovision IPO)

ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ 23 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जनवरी, 2024 को बंद होगा। आईपीओ ₹12.48 करोड़ का एक फिक्स प्राइस इश्यू है। ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ की कीमत ₹156 प्रति शेयर है। एक आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 800 शेयर है।

फोनबॉक्स रिटेल आईपीओ (Fonebox Retail IPO)

फोनबॉक्स रिटेल आईपीओ 24 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह 29.1 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। फोनबॉक्स के आईपीओ में प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आईपीओ में न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयर है।

डेलाप्लेक्स लिमिटेड आईपीओ (DelaPlex Limited IPO)

डेलाप्लेक्स आईपीओ 24 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह 46.08 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है और इसमें 18 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू 34.56 करोड़ रुपये का है और 6 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव 11.52 करोड़ रुपये का है। आईपीओ में प्राइस बैंड 186 से 192 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयर है।

मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ (Megatherm Induction IPO)

मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ 25 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह 53.91 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है और यह पूरी तरह से 49.92 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ का प्राइस बैंड 100 से 108 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। एक आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर है।

हर्षदीप हॉर्टिको लिमिटेड आईपीओ (Harshdeep Hortico Limited IPO)

हर्षदीप हॉर्टिको आईपीओ 25 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह आईपीओ 19.09 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है और यह पूरी तरह से 42.42 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। हर्षदीप हॉर्टिको आईपीओ का प्राइस बैंड 42 रुपये से 45 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। न्यूनतम लॉट साइज 3000 शेयर है।

ईपीएसीके ड्यूरेबल आईपीओ (EPACK Durable IPO)

ईपीएसीके ड्यूरेबल आईपीओ 19 जनवरी, 2024 को खुला और 24 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह 640.05 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है और इसमें 1.74 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। आईपीओ में प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। न्यूनतम लॉट साइज 65 शेयरों का है।

Latest Business News