A
Hindi News पैसा बाजार Q3 results: IRCTC का मुनाफा तीन गुना उछला, कंपनी ने शेयर धारकों के लिए की डिविडेंड की घोषणा

Q3 results: IRCTC का मुनाफा तीन गुना उछला, कंपनी ने शेयर धारकों के लिए की डिविडेंड की घोषणा

दिसंबर तिमाही में परिचालन से राजस्व 141 प्रतिशत बढ़कर 540 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 224 करोड़ रुपये था।

<p>IRCTC</p>- India TV Paisa Image Source : PTI IRCTC

Highlights

  • तीसरी तिमाही में आईआरसीटीसी के शुद्ध लाभ में 168 प्रतिशत की वृद्धि हुई है
  • तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 209 करोड़ रुपये हो गया है
  • भारतीय रेलवे की खानपान और पर्यटन शाखा ने इस तिमाही में 78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है

भारतीय रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने मंगलवार को 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित किए। तीसरी तिमाही में आईआरसीटीसी के शुद्ध लाभ में 168 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 209 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय रेलवे की खानपान और पर्यटन शाखा ने इस तिमाही में 78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। 

दिसंबर तिमाही में परिचालन से राजस्व 141 प्रतिशत बढ़कर 540 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 224 करोड़ रुपये था। इस बीच, इंटरनेट टिकट कारोबार से आईआरसीटीसी का राजस्व दिसंबर तिमाही में 118 फीसदी बढ़कर 312 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की अवधि में 143 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से अधिक है।

डिविडेंड की हुई घोषणा 

IRCTC ने वित्त वर्ष 2012 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश भी घोषित की है। कंपनी 18 फरवरी को लाभांश का भुगतान करेगी। खानपान सेवाओं की बात करें तो IRCTC का राजस्व वित्त वर्ष 22 की दिसंबर तिमाही के दौरान 117 प्रतिशत बढ़कर 104 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 48 करोड़ रुपये था।

पर्यटन से हुआ लाभ 

पर्यटन खंड का राजस्व Q3FY22 में 353 प्रतिशत बढ़कर 68 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 15 करोड़ रुपये था। Q3FY22 के दौरान कंपनी की अन्य आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 21 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 16 करोड़ रुपये रह गई।

Latest Business News