A
Hindi News पैसा बाजार लाल निशान पर खुला बाजार, रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट, इन स्टॉक्स में दिख रही तेजी

लाल निशान पर खुला बाजार, रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट, इन स्टॉक्स में दिख रही तेजी

सेंसेक्स 205 अंक की गिरावट के साथ 70,165.49 पर खुला। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 1.19 फीसदी देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 1.32 फीसदी देखने को मिली।

शेयर मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट

Share Market : बीते कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार बुधवार को भी गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 205 अंक की गिरावट के साथ 70,165.49 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.47 फीसदी या 328 अंक की गिरावट के साथ 70,041 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.25 फीसदी या 52 अंक गिरकर 21,186 पर ट्रेड करता दिखा।

इन शेयरों में दिख रही गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर, 24 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा। निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी हिंडाल्को, डॉ रेड्डी, इन्फोसिस, एलटीआई माइंडट्री और विप्रो में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट, ग्रेसिम और महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिली।

निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 1.19 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.35 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.24 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.46 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 1.32 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.50 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.94 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.40 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.21 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 0.11 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

कच्चे तेल में गिरावट

क्रूड ऑयल की कीमतों में बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई फ्यूचर्स 0.12 फीसदी या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 74.28 बैरल प्रति डॉलर पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी या 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 79.43 पर ट्रेड करता दिखा।

Latest Business News