A
Hindi News पैसा बाजार 1 लाख के बनाए 2.52 करोड़, मुकेश अंबानी की रिलायंस ने निवेशकों को किया मालामाल, जानिए शेयर हिस्ट्री

1 लाख के बनाए 2.52 करोड़, मुकेश अंबानी की रिलायंस ने निवेशकों को किया मालामाल, जानिए शेयर हिस्ट्री

RIL Share Price : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने बुधवार को 2966.60 रुपये के साथ नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 20,04,402.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

रिलायंस शेयर प्राइस...- India TV Paisa Image Source : REUTERS रिलायंस शेयर प्राइस हिस्ट्री

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) इस समय भारत की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी है। RIL 20 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार करने वाली पहली लिस्टेड भारतीय कंपनी है। इस तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की टॉप-50 सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनियों में भी शामिल हो गई है। बुधवार को बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 20,04,402.25 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने 5 साल से भी कम समय में अपने मार्केट कैप में 10 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं। यही नहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (RIL Share) भी इस दौरान काफी बढ़ा है।

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने बुधवार को कारोबार के दौरान ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है। यह कारोबारी सत्र में 2966.60 रुपये तक गया। वहीं, यह आज बीएसई पर 2962.60 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल, रिटेल, मीडिया, एनर्जी और टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार है। धीरूभाई अंबानी ने 1973 में रिलायंस की शुरुआत की थी। वे विमल ब्रांड के साथ भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री में क्रांति लेकर आए थे। इसके बाद साल 1977 में रिलायंस पब्लिक हुई। यह 29 नवंबर 1995 को एनएसई पर आई थी।

1990 में 11.74 रुपये का था शेयर

स्टॉक प्राइस आर्काइव डॉट कॉम के अनुसार, साल 1990 में रिलायंस के शेयर की कीमत 11.74 रुपये थी। यह 1994 में बढ़कर 32.66 रुपये हो गई। साल 2000 में यह शेयर प्राइस 64.18 रुपये पर पहुंच गया। साल 2007 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 126.7 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया था, इससे यह 720 रुपये पर पहुंच गया। साल 2010 में इस शेयर की कीमत गिरकर 529 रुपये पर आ गई। साल 2020 में रिलायंस का शेयर 1984 रुपये पर था। अब साल 2024 में यह शेयर 2962 रुपये पर पहुंच गया है।

1 लाख के बन गए 2.52 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड साल 1977 में पब्लिक हो गई थी। साल 1990 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 11.74 रुपये थी। अगर आप उस समय इस शेयर में 10,000 रुपये निवेश करते, तो उस समय आप रिलायंस इंडस्ट्रीज के 851 शेयर खरीद पाते। अगर आप इन शेयरों को 34 साल बाद 2024 में आज बेचते, तो इनकी कुल वैल्यू 25.20 लाख रुपये होती। वहीं, अगर आप उस समय 1 लाख रुपये के शेयर खरीदते, तो उनकी वैल्यू आज 2.52 करोड़ रुपये होती।

Latest Business News