A
Hindi News पैसा बाजार Nifty Target: बैंक ऑफ अमेरिका ने निफ्टी का लक्ष्य घटाकर 13,700 किया, जानिए क्या वजह बताई

Nifty Target: बैंक ऑफ अमेरिका ने निफ्टी का लक्ष्य घटाकर 13,700 किया, जानिए क्या वजह बताई

ब्रोकरेज फर्म ने रेपो दर में अनुमान से पहले ही बढ़ोतरी और लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति को देखते हुए अपने अनुमान में यह बदलाव किया है।

<p>NSE</p>- India TV Paisa Image Source : FILE NSE

Nifty Target: अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने निफ्टी में ‘रिर्टन’ अनुमान को घटाते हुए साल के अंत में इसके 16,000 अंक पर रहने की आशंका जताई है। इसके साथ ही उसने यह भी चेतावनी दी है कि बहुत खराब स्थिति रहने पर दिसंबर तक निफ्टी में 15 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट आने के साथ ही सूचकांक 13,700 अंक के स्तर पर रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने रेपो दर में अनुमान से पहले ही बढ़ोतरी और लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति को देखते हुए अपने अनुमान में यह बदलाव किया है। 

इस साल सपाट रिटर्न की उम्मीद 

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बाजार से सपाट ‘रिटर्न’ की उम्मीद है। इसलिए दिसंबर में एनएसई निफ्टी के 17,000 अंक पर बंद होने के पिछले अनुमान को घटाकर 16,000 अंक कर दिया गया है।  कई नयी ऊंचाइयों को छूने के बाद शेयर बाजार वित्त वर्ष 2021-22 में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ था। कैलेंडर वर्ष 2021 में इसमें 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 

जबरदस्त तेजी बाजार में लंबे समय बाद लौटी 

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच धातु, ऊर्जा और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली होने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। मानक सूचकांक सेंसेक्स पिछले तीन महीनों में एक दिन का सर्वाधिक 1,345 अंक उछलते हुए 54,000 के पार पंहुच गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी 2.54 प्रतिशत बढ़कर 54,318.47 पर पंहुच गया। यह पिछले एक सप्ताह का सर्वोच्च स्तर है। सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,425.58 अंक के उछाल के साथ 54,399.42 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 417 अंक यानी 2.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,259.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में सूचीबद्ध सभी 50 शेयर लाभ में रहे जिनमें सर्वाधिक बढ़त इस्पात एवं ऊर्जा शेयरों में रही। 

Latest Business News