A
Hindi News पैसा बाजार Nova Agritech के IPO ने कराई शानदार कमाई, 36% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, खुलते ही लगा अपर सर्किट

Nova Agritech के IPO ने कराई शानदार कमाई, 36% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, खुलते ही लगा अपर सर्किट

Nova Agritech IPO listing : नोवा एग्रीटेक के आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है। पहले ही दिन आईपीओ में पैसा लगाने वालों को 43.39 फीसदी का मुनाफा होता दिखा है। यह शेयर 36.6 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।

नोवा एग्रीटेक आईपीओ- India TV Paisa Image Source : FILE नोवा एग्रीटेक आईपीओ

Nova Agritech IPO listing : नोवा एग्रीटेक के शेयर ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार डेब्यू किया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 34.1 फीसदी के प्रीमियम के साथ 55 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। इस शेयर का आईपीओ प्राइस 41 रुपये था। वहीं, बीएसई पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस पर 36.6 फीसदी के प्रीमियम के साथ 56 रुपये पर लिस्ट हुआ है। शुरुआती कारोबार में शेयर में तेजी देखने को मिली है।

पहले ही दिन अपर सर्किट

बीएसई पर यह 5 फीसदी के अपर सर्किट या 2.79 रुपये की बढ़त के साथ 58.79 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वालों को पहले ही दिन 43.39 फीसदी का मुनाफा होता दिखा है। इससे बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 543.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। नोवा एग्रीटेक एक फर्टिलाइजर कंपनी है।

109.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO


नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 23 जनवरी को खुला था और 25 जनवरी को बंद हुआ। इसका एक लॉट 365 इक्विटी शेयरों का था। यह आईपीओ 109.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका रिटेल निवेशकों वाला हिस्सा 77.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर संस्थागत निवेशकों वाला हिस्सा 224.08 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, योग्य संस्थागत निवेशकों वाला हिस्सा 79.31 गुना सब्सक्राइब हुआ। नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 143.81 करोड़ का आईपीओ है। इसमें 112 करोड़ का फ्रेश इश्यू था। साथ ही 31.81 करोड़ का ऑफर फॉर सेल था।

यहां होगा रकम का इस्तेमाल

आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी एक नई फॉर्मूला फैक्ट्री बनाने के लिए अपनी सब्सिडियरी नोवा एग्री साइंस प्राइवेट लिमिटेड में करेगी। साथ ही मौजूदा फॉर्मूला प्लांट के विस्तार के लिए भी रकम का उपयोग होगा। कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और बजाज कैपिटल लिमिटेड नोवा एग्रिटेक आईपीओ के लीड मैनेजर्स हैं।

Latest Business News