A
Hindi News पैसा बाजार स्टॉक मार्केट में लगातार दूसरे दिन हाहाकार, सेंसेक्स 507 अंक टूटकर 73 हजार के नीचे फिसला

स्टॉक मार्केट में लगातार दूसरे दिन हाहाकार, सेंसेक्स 507 अंक टूटकर 73 हजार के नीचे फिसला

बीएसई सेंसेक्स 507.69 अंक टूटकर 72,892.09 अंक पर खुला है। एनएसई निफ्टी भी 153.35 अंक लुढ़ककर 22,119.15 अंक पर पहुंच गया है।

Big Fall in the Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार में हाहाकार

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला है। बाजार खुलते ही चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। शेयर बाजार खुलते हैं सभी सेक्टर के स्टॉक्स लाल निशान में खुले है। बीएसई सेंसेक्स 507.69 अंक टूटकर 72,892.09 अंक पर खुला है। एनएसई निफ्टी भी 153.35 अंक लुढ़ककर 22,119.15 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो 30 में से सिर्फ एक शेयर एयरटेल हरे निशान में कारोबार कर रहा है। 

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपिनयों में से इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ। टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और मारुति के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। 

कच्चे तेल में तेजी जारी 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत चढ़कर 90.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,268.00 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

Latest Business News