A
Hindi News पैसा बाजार इन 5 IPO में आज कर सकते हैं निवेश, ग्रे मार्केट में चल रहा शानदार GMP, जानिए डिटेल

इन 5 IPO में आज कर सकते हैं निवेश, ग्रे मार्केट में चल रहा शानदार GMP, जानिए डिटेल

IPO Market Today : आज निवेशकों को 5 आईपीओ में निवेश का मौका मिलेगा। ये प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट, पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग, श्री करनी फैबकॉम, गोपाल स्नैक्स और कौरा फाइन डायमंड के आईपीओ हैं।

आज लॉन्च होने वाले...- India TV Paisa Image Source : FILE आज लॉन्च होने वाले आईपीओ

IPO Market Today : प्राइमरी बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियां अपना भाग्य आजमाने जा रही हैं। इस हफ्ते 7 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। इनमें 2 मैनबोर्ड और 5 एसएमई आईपीओ हैं। इसके अलावा, 8 कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार की बात करें, तो आज सिर्फ 1 नया आईपीओ लॉन्च हो रहा है। लेकिन पहले से खुले हुए 4 अन्य आईपीओ में भी आज आपको पैसा लगाने का मौका मिलेगा। इस तरह आज आप कुल 5 आईपीओ में अपना भाग्य आजमा सकते हैं।

प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट (Pratham EPC Projects)

प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट का एनएसई एसएमई आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। यह 36 करोड़ रुपये का आईपीओ है। इस आईपीओ में 13 मार्च तक बोली लगाई जा सकती है। 18 मार्च को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। यह शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 95 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 126.67 फीसदी के प्रीमियम के साथ 170 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग (Pune E-Stock Broking)

यह 38.23 करोड़ का एसएमई आईपीओ 7 मार्च को खुला था और 12 मार्च को बंद होगा। शेयर 15 मार्च को लिस्ट होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 83 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 100 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 120.48 फीसदी के प्रीमियम के साथ 183 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यह आईपीओ अब तक 13.09 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

श्री करनी फैबकॉम (Shree Karni Fabcom)

यह 42.49 करोड़ रुपये का एनएसई एसएमई आईपीओ 6 मार्च को खुला था और आज 11 मार्च को इसका आखिरी दिन है। 14 मार्च को शेयर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में यह शेयर 227 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले  250 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 110.13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 477 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। अब तक यह आईपीओ 51.45 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks IPO)

गोपाल स्नैक्स का 650 करोड़ का आईपीओ 6 मार्च को खुला था और आज 11 मार्च को बंद होगा। शेयर 14 मार्च को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 401 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 24 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 5.99 फीसदी के प्रीमियम के साथ 425 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

कौरा फाइन डायमंड (Koura Fine Diamond)

कौरा फाइन डायमंड का 5.50 करोड़ का एसएमई आईपीओ 6 मार्च को खुला था और आज 11 मार्च को बंद होगा। शेयर 14 मार्च को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 55 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 70 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 127.27 फीसदी के प्रीमियम के साथ 125 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News