A
Hindi News पैसा बाजार पैसा रख लें तैयार, बुधवार को खुलेंगे इन 3 कंपनियों के IPO, जानिए डिटेल

पैसा रख लें तैयार, बुधवार को खुलेंगे इन 3 कंपनियों के IPO, जानिए डिटेल

पेरिफेरल्स का आईपीओ पूरी तरह से 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 295-311 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 523 करोड़ रुपये का है।

आईपीओ मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ मार्केट

तीन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बुधवार को खुलने वाले हैं। इनके जरिये कुल 1,700 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। राशि पेरिफेरल्स, जन स्माल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ बुधवार को खुलेंगे। इन तीनों कंपनियों के आईपीओ 9 फरवरी को बंद होंगे। इसके अलावा एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस भी 9 फरवरी को अपनी 1,600 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर-बिक्री शुरू करेगी। इस बीच होटल चेन ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क का 920 करोड़ रुपये का आईपीओ इस समय सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है।

पिछले महीने आए थे 5 कंपनियों के आईपीओ

पिछले महीने भी पांच कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिये प्राथमिक बाजार से लगभग 3,266 करोड़ रुपये जुटाए थे। बाजार विशेषज्ञों ने 2024 में आईपीओ बाजार को लेकर मजबूती का नजरिया अपनाया हुआ है। कंपनियों को लिक्विडिटी से भरपूर इक्विटी बाजार से फायदा होने की उम्मीद है। जेएम फाइनेंशियल की एमडी और इक्विटी पूंजी बाजार प्रमुख नेहा अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम साल 2024 में आईपीओ बाजार पर एक मजबूत तेजी का रुख रखते हैं। यह आशावाद मजबूत घरेलू एवं विदेशी निवेश से प्रेरित है।’’

क्या है प्राइस बैंड?

इसी क्रम में बुधवार को खुलने वाले तीन आईपीओ भी शामिल हैं। पेरिफेरल्स का आईपीओ पूरी तरह से 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 295-311 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 462 करोड़ रुपये की प्राथमिक शेयर बिक्री और शेष 108 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। इसके 570 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393-414 रुपये तय किया गया है। 

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस आईपीओ

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 523 करोड़ रुपये का है जिसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर और 73 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है। बैंक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 445-468 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पिछले साल 58 आईपीओ के जरिये कुल 52,637 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

Latest Business News