A
Hindi News पैसा बाजार बाजार के हाहाकार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान, जानिए शेयरधारकों को लगी कितनी चपत

बाजार के हाहाकार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान, जानिए शेयरधारकों को लगी कितनी चपत

दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स की सबसे बड़ी कंपनी का शेयर एक समय एक प्रतिशत तक चढ़ गया था। बाद में इसमें गिरावट आई।

<p>Reliance Industries shares tumble 4 pc mcap tanks by Rs...- India TV Paisa Image Source : RIL Reliance Industries shares tumble 4 pc mcap tanks by Rs 68,404 cr

Highlights

  • बाजार में मचे हाहाकार से रिलायंस जैसी दिग्गज कंपनी भी अछूती नहीं रह सकी
  • शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4 प्रतिशत टूट गया
  • मार्केट कैप 68,404.59 रुपये घटकर 16,08,275.41 करोड़ रुपये पर आ गया

नयी दिल्ली। सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में मचे हाहाकार से रिलायंस जैसी दिग्गज कंपनी भी अछूती नहीं रह सकती। शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4 प्रतिशत टूट गया। शेयरों की कीमत में जोरदार गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप भी तेजी से घट गया। बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप 68,404.59 रुपये घटकर 16,08,275.41 करोड़ रुपये पर आ गया। 

सोमवार को कारोबार के दौरान रिलायंस के शेयर में जमकर उठापटक देखने को मिली। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स की सबसे बड़ी कंपनी का शेयर एक समय एक प्रतिशत तक चढ़ गया था। बाद में इसमें गिरावट आई। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर, 2021 का तिमाही प्रदर्शन अबतक का सर्वश्रेष्ठ रहा है। बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1.04 प्रतिशत के उछाल से 2,504.10 रुपये पर पहुंचा। हालांकि, बाद में इसने शुरुआती लाभ गंवा दिया। 

बाजार बंद होते समय बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.06 प्रतिशत के नुकसान से 2,377.55 रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 3.95 प्रतिशत के नुकसान से 2,379.90 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.08 प्रतिशत के लाभ से 2,504.75 रुपये तक गया था। 

Share Market में भूचाल

शेयर बाजार में सोमवार का दिन निवेशकों के लिए ब्लैकमंडे साबित हुआ। घरेलू और विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली से बाजार में भूचाल आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2000 अंक तक टूट गया तो निफ्टी भी 17,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया था। हालांकि,बाद में थोड़ा सुधार आया है जिससे बीएसई सेंसेक्स  1,545.67 अंक टूटकर 57,491.51 अंक पर और निफ्टी 468.05 अंक के नुकसान से 17,149.10 अंक पर बंद हुआ। 

Latest Business News