A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में Adani Group की धमक, बाजार खुलते ही पलट डाला Sensex और Nifty का गेम; तेजी दर्ज

शेयर बाजार में Adani Group की धमक, बाजार खुलते ही पलट डाला Sensex और Nifty का गेम; तेजी दर्ज

Share Market Today: आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Share Market Sensex- India TV Paisa Image Source : FILE बाजार खुलते ही पलट डाला सेंसेक्स और निफ्टी का गेम, तेजी दर्ज

Stock Market News Live: आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 70 अंकों की उछाल के साथ 59,903 पर तथा निफ्टी 32 अंकों की बढ़त के साथ 18,540 पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि आज बाजार खुलने के साथ अडानी ग्रुप के शेयर में तेजी देखी जा रही है। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 22 अंकों की उछाल के साथ 1,776 पर कारोबार कर रहा है। अडानी ग्रीन 42 अंकों के साथ 899 पर तथा अडानी पावर 2 अंकों के साथ 194 पर बिजनेस कर रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि शेयर बाजार में इस हफ्ते यानी सोमवार से इन शेयरों में तेजी जारी रह सकती है। देश समेत विदेशी निवेशकों की निगाह अब कंपनियों के रिजल्ट पर होगी। इस हफ्ते आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस और टीसीएस के तिमाही रिजल्ट आएंगे। इनके बेहतर रिजल्ट बहुत कुछ बाजार की चाल को निर्धारित करेंगे। इसके साथ ही विदेशी निवेशकों का रुझान एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की ओर हुआ है। एफपीआई पिछले छह कारोबारी सत्रों में 4,738 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। इसके दम पर बाजार में तेजी जारी रह सकती है।

Image Source : BSEये हैं सेंसेक्स-30 के शेयर

पिछले हफ्ते इन कंपनियों ने मारी थी बाजी

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 82,169.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी को हुआ। इसके कारण इनमें निवेश करने वालों निवेशकों को 82,169 करोड़ की कमाई हुई। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल में निवेश करने वालों निवेशकों को बीते हफ्ते बंपर कमाई हुई। बीते सप्ताह मंगलवार (चार अप्रैल) को ‘महावीर जयंती’ तथा शुक्रवार (सात अप्रैल) को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बाजार में अवकाश था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 841.45 अंक या 1.42 प्रतिशत चढ़ गया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और आईटीसी सहित आठ के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 31,553.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,29,752.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 9,533 करोड़ बढ़ी

एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में 18,877.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,00,878.67 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 9,533.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,27,111.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,731.76 करोड़ रुपये बढ़कर 15,83,824.42 करोड़ रुपये पर और टीसीएस का 5,817.89 करोड़ रुपये के उछाल से 11,78,836.58 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 4,722.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,81,274.99 करोड़ रुपये तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 3,792.96 करोड़ रुपये के लाभ से 4,71,174.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,139.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,341.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस रुख के उलट इन्फोसिस की बाजार हैसियत 2,323.2 करोड़ रुपये घटकर 5,89,966.72 करोड़ रुपये रह गई। आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 1,780.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,10,751.98 करोड़ रुपये पर आ गया।

Latest Business News