A
Hindi News पैसा बाजार Sensex-Nifty बड़ी गिरावट के साथ कर रहा कारोबार, रुपया टूटकर रिकॉर्ड लो 82.69 पर पहुंचा

Sensex-Nifty बड़ी गिरावट के साथ कर रहा कारोबार, रुपया टूटकर रिकॉर्ड लो 82.69 पर पहुंचा

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सभी इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है।

Sensex-nifty - India TV Paisa Image Source : PTI Sensex-nifty

Highlights

  • सेंसेक्स 672.86 अंक टूटकर 57,518.43 अंक पर कारोबार कर रहा
  • निफ्टी 208.35 लुढ़कर 17,106.30 अंक पर कारोबार कर रहा
  • विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,250.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

Share Market: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में भारी गिरावट हुई और इस दौरान सेंसेक्स 826 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 825.61 अंक गिरकर 57,365.68 पर खुला था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 249.95 अंक गिरकर 17,064.70 पर आ गया। हालांकि, 11 बजे तक थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 672.86 अंक टूटकर 57,518.43 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 208.35 लुढ़कर 17,106.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट 

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, पावर ग्रिड बढ़त दर्ज करने वाला अकेला शेयर था। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स 30.81 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 58,191.29 पर बंद हुआ था। निफ्टी 17.15 अंक या 0.10 फीसदी टूटकर 17,314.65 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 97.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,250.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

रुपया 39 पैसे टूटा, 82.69 के सर्वकालिक निचले स्तर पर 

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और निवेशकों द्वारा जोखिम लेने से परहेज करने के कारण रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 39 पैसे टूटकर 82.69 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपये पर अतिरिक्त दबाव बना। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.68 पर खुला और फिर गिरावट दर्ज करते हुए 82.69 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 39 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 82.30 पर बंद हुआ था। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर को 4.854 अरब डॉलर घटकर 532.664 अरब डॉलर रह गया। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 112.81 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.87 प्रतिशत गिरकर 97.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,250.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Latest Business News