A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में पैसा लगाकर मालामाल हुए निवेशक, रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में पैसा लगाकर मालामाल हुए निवेशक, रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में आज तेजी देखी गई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ बंद हुए हैं। निवेशकों ने भी आज खूब पैसे बनाए हैं।

रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी- India TV Paisa Image Source : INDIA TV रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में निवेशकों की इन दिनों खूब कमाई हो रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड बढ़त बना रहे हैं। आज बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स 390 अंक उछलकर 61,045 पर चला गया, वही हाल निफ्टी का भी रहा। 117 प्वाइंट की उछाल के साथ 19,117 पर बंद हुआ है।

सुबह से ही मार्केट में तेजी

मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ कारोबार शुरु किए। आज सुबह सेंसेक्स 62 अंक मजबूत होकर 60718 पर खुला। वहीं निफ्टी 21 अंक उछल कर 18074 पर कारोबार शुरु किया। प्रमुख सेक्टर की बात करें तो आईटी और इंफ्रा सेक्टर में तेजी देखी देखने को मिली हैं। प्रमुख शेयरों की बात करें तो इस समय टाटा स्टील, HCL टेक्नोलॉजी, विप्रो, भारती एयरटेल जैसे शेयरों में तेजी दिख रही है। वहीं, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस जैसे शेयरो में गिरावट है। 

Image Source : BSEइन सात कंपनियों के शेयर रेड लाइन में रहे।

Latest Business News