A
Hindi News पैसा बाजार Share Market में बंपर तेजी से बजाज फाइनेंस और TCS को सबसे ज्यादा फायदा, LIC-HUL को नुकसान

Share Market में बंपर तेजी से बजाज फाइनेंस और TCS को सबसे ज्यादा फायदा, LIC-HUL को नुकसान

Share Market में बाजार में बंपर तेजी के बावजूद, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 7,020.75 करोड़ रुपये टूटकर 4,28,739.97 करोड़ रुपये रह गया।

Share Market- India TV Paisa Image Source : PTI Share Market

Highlights

  • बीते सप्ताहसेंसेक्स 1,498.02 अंक या 2.67 प्रतिशत के लाभ में रहा
  • टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 47,494.49 करोड़ का इजाफा हुआ
  • एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण टूटकर 4,28,739.97 करोड़ रुपये रह गया

Share Market: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स लंबे समय के बाद 57 हजार के पार बंद हुआ। निफ्टी भी 17,000 के पार बंद होने में कामयाब रहा। बाजार में जोरदार तेजी का सबसे ज्यादा फायदा बजाज फाइनेंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,91,622.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,498.02 अंक या 2.67 प्रतिशत के लाभ में रहा।

बजाज फाइनेंस का पूंजीकरण 57,673 करोड़ बढ़ा

सेंसेक्स की कंपनियों मे बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 57,673.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,447.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 47,494.49 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 12,07,779.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 23,481.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,251.18 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 18,219 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,52,012.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एचडीएफसी का मूल्यांकन 14,978.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,31,679.65 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 12,940.69 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,71,397.99 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,873.62 करोड़ रुपये बढ़कर 5,69,400.43 करोड़ रुपये पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.का मूल्यांकन 3,962.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,97,208.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को नुकसान

बाजार में बंपर तेजी के बावजूद, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 7,020.75 करोड़ रुपये टूटकर 4,28,739.97 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 810.61 करोड़ रुपये का नुकसान रहा और यह 6,19,551.97 करोड़ रुपये पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और एलआईसी का स्थान रहा। अगले हफ्ते भी बाजार में तेजी की उम्मीद एक्सपर्ट लगा रहें हैं। ऐसे में कई कंपनियों का पूंजीकरण और बढ़ेगा।

Latest Business News