A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार भारी उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स 970 अंक चढ़कर 71,784 की नई ऊंचाई पर, निफ्टी 21,500 के करीब

शेयर बाजार भारी उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स 970 अंक चढ़कर 71,784 की नई ऊंचाई पर, निफ्टी 21,500 के करीब

घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगभग हर सेक्टर में तेजी देखने को मिली। फेड रिजर्व के फैसले के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में भी आज तेजी का रुख है।

भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ गया है। - India TV Paisa Image Source : INDIA TV भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ गया है।

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक लगातार नया रिकॉर्ड हाई बना रहे हैं। जो शेयर लंबे समय से सुस्त पड़े हुए थे, उनमें भी जोरदार उछाल देखने को मिल रही है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त लेकर बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन आज नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1.37 फीसदी या 969.55 अंक की बढ़त के साथ 71,483.75 पर बंद हुआ है। यह कारोबार के दौरान 71,605.76 अंक तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 1.29 फीसदी या 273.95 अंक की बढ़त के साथ 21,456.65 पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान अधिकतम 21,492.30 अंक तक गया था।

क्यों आ रही बाजार में तेजी?

आज करीब-करीब सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली है। यह तेजी भारतीय बाजार में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में दिखी है। इस बंपर उछाल के पीछे फेड से मिले संकेत हैं। फेड से मिले संकेतों के अनुसार साल 2024 में करीब 3 रेट कट देखने को मिल सकती है। पहली रेट कट जून में होने की उम्मीद है। इससे भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ गया है। इसके अलावा बाजार में तेजी की बड़ी वजह यूएस बॉन्ड पर यील्ड में गिरावट भी है। यह लंबे समय बाद 4 फीसदी पर आ गई है।

ये शेयर सबसे ज्यादा उछले

निफ्टी-50 पैक की बात करें, तो सबसे ज्यादा उछाल एचसीएल टेक में 5.59 फीसदी, टीसीएस में 5.56 फीसदी, इंफोसिस में 5 फीसदी, एसबीआई में 3.95 फीसदी और टाटा स्टील में 3.45 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा बीएसई पर टेक महिंद्रा 3.44 फीसदी, एनटीपीसी 3.27 फीसदी और विप्रो 2.79 फीसदी चढ़े।

इन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

निफ्टी-50 पैक में सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी लाइफ में 1.83 फीसदी, नेस्ले में 1.54 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.09 फीसदी, एसबीआई में 1.04 फीसदी और बजाज-ऑटो में 0.93 फीसदी गिरावट दर्ज हुई। इसके अलावा बीएसई पर एक्सिस बैंक में 0.02 फीसदी, कोटक बैंक में 0.18 फीसदी और आईटीसी में 0.40 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुक्रवार को अधिकतर सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 4.56 फीसदी, निफ्टी मेटल में 2.13 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.39 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.86 फीसदी की आई। वहीं, निफ्टी एफएमसीजी में 0.32 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.18 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.71 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News