A
Hindi News पैसा बाजार ऑटो-आईटी में गिरावट तो रियल्टी-फार्मा में तेजी, जानिए आज कैसा है शेयर बाजार का हाल

ऑटो-आईटी में गिरावट तो रियल्टी-फार्मा में तेजी, जानिए आज कैसा है शेयर बाजार का हाल

मार्केट में सबसे अधिक तेजी सिप्ला, बीपीसीएल, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ और अल्ट्राटेक सीमेंट में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा में देखने को मिली।

शेयर मार्केट - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट

Share Market news : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त लेकर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 56 रुपये की मामूली बढ़त लेकर 74,175.93 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट दिखी। सेंसेक्स 0.18 फीसदी या 135.44 अंक की गिरावट के साथ 73,983.63 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.12 फीसदी या 25.95 अंक की गिरावट के साथ 22,467.60 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान पर, 19 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा।

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी सिप्ला, बीपीसीएल, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ और अल्ट्राटेक सीमेंट में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा में देखने को मिली।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो निफ्टी रियल्टी में 0.89 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.88 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.68 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.76 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.23 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.21 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.12 फीसदी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 0.10 फीसदी की तेजी दिखी। वहीं, बैंक में 0.25 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.24 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.33 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.74 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.10 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.43 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Latest Business News