A
Hindi News पैसा बाजार लाल निशान में खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 64950 से नीचे, निफ्टी भी लुढ़का, फोकस में हैं ये स्टॉक्स

लाल निशान में खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 64950 से नीचे, निफ्टी भी लुढ़का, फोकस में हैं ये स्टॉक्स

ग्लोबल मार्केट में भी मिले-जुले संकेत देखने को मिले हैं। बीते सत्र भी घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुआ था। कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख है।

निफ्टी भी 12.35 अंक टूटकर 19431.15 के लेवल पर कारोबार करता दिखा- India TV Paisa Image Source : FILE निफ्टी भी 12.35 अंक टूटकर 19431.15 के लेवल पर कारोबार करता दिखा

धनतेरस से एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार (share market) ने गुरुवार को लाल निशान में ओपनिंग की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) मार्केट खुलते समय यानी सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 28 अंक लुढ़क गया और यह 64947 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 12.35 अंक टूटकर 19431.15 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

ये स्टॉक्स हैं फोकस में

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, मार्केट के खुलते समय निफ्टी (Nifty) पर अदानी पोर्ट्स, एमएंडएम, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, बीपीसीएल और हीरो मोटोकॉर्प प्रमुख लाभ वाले स्टॉक रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल घाटे में रहने वाले स्टॉक्स के तौर पर देखे गए।आज  टाटा पावर, बाटा और बीएचईएल स्टॉक फोकस में रहेंगे। घरेलू शेयर मार्केट में आज सुबह अपने प्री-ओपनिंग सेशन में ही कमजोर संकेत दिए थे।

पिछले सत्र में सपाट बंद हुआ था मार्केट

घरेलू शेयर बाजार बीते सत्र यानी बुधवार को भी सपाट बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 33 अंक की मामूली बढ़त के साथ आखिर में 64,975.61 अंक पर बंद हुआ ता। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 64,851.06 के न्यूनतम स्तर और 65,124.00 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 36.80 अंक की बढ़त के साथ 19,443.50 अंक पर बंद हुआ था। सत्र के दौरान निफ्टी ने 19,401.50 अंक के न्यूनतम स्तर और 19,464 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ था।

इंटरनेशनल मार्केट में भी नरमी

इंटरनेशनल मार्केट में मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी स्टॉक मार्केट भी बुधवार को सपाट बंद हुए। उधर कच्चे तेल की कीमत में भी नरमी का रुख देखने को मिला है। हालांकि, एशियाई बाजार में जापान का निक्केई बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। ग्लोबल मार्केट पर भू-राजनीतिक तनाव का असर लगातार बना हुआ है।

Latest Business News