A
Hindi News पैसा बाजार Share Market में लौटी तेजी, Sensex 443 अंक चढ़ा, Nifty 15,500 के पार निकला

Share Market में लौटी तेजी, Sensex 443 अंक चढ़ा, Nifty 15,500 के पार निकला

आज के कारोबारी सेशन में बाजार में दिग्गज शेयरों में मारुति के शेयर में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली।

<p>Share Market </p>- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Share Market 

Highlights

  • वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर आज हरे निशान में खुले थे
  • पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स में आज तेजी लौटी
  • आज मारुति सुजुकी 6.83%, महिंद्रा 4.61%, एशियन पेंट्स 3.19% और टीसीएस 2.82% मजबूत बंद हुए

Share Market में बुधवार की गिरावट की आंधी के बाद आज फिर तेजी लौट आई। बीएसई सेंसेक्स 443.19 अंक चढ़कर 52,265.72 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.35 अंक की बढ़त के साथ 15,556.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 में तेजी रही। गुरुवार के कारोबार में सबसे बंपर तेजी Maruti Suzuki के शेयरों में दिखने को मिली। कंपनी का स्टॉक 6.33% चढ़कर 8274.60 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, इन्फोसिस  और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। 

वैश्विक बाजार में भी तेजी

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक और चीन का शंघाई कंपोजिट में मजबूती रही जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार के दौरान गिरावट रही। अमेरिकी शेयर बाजार भी मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी शोध प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, चीन बाजार में तेजी के साथ ज्यादातर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रख रहा। इससे घरेलू शेयर बाजार पर सकरात्मक असर पड़ा। उन्होंने कहा, हालांकि यूरोपीय बाजारों में मंदी की आशंकाओं के कारण गिरावट से घरेलू बाजार पर कुछ प्रतिकूल असर पड़ा लेकिन अंत में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।

कच्चे तेल में मामूली गिरावट 

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.92 प्रतिशत गिरकर 109.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पूंजी बाजार से निकासी कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को 2,920.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

उछलकर खुला था आज बाजार 

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही। पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स ने आज 238.73 अंक की बढ़त के साथ 52,061.26 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 78.1 अंक बढ़कर 15,491.40 पर खुला। सेंसेक्स में भारती एयरटेल, विप्रो, मारुति, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 109.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,920.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Latest Business News