A
Hindi News पैसा बाजार Share Market : शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, 1100 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 380 अंक चढ़ा

Share Market : शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, 1100 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 380 अंक चढ़ा

Share Market News : निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी डॉ रेड्डी, पारवग्रिड, विप्रो, टाटा कंज्यूमर और एसबीआई के शेयर में देखने को मिली। वहीं, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, मारुति, ब्रिटानिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट न्यूज

Share Market News : भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 153 अंक की बढ़त लेकर 73,149.34 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.22 फीसदी या 162 अंक की बढ़त के साथ 73,158 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी इस समय 0.29 फीसदी या 64 अंक की बढ़त के साथ 22,188 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान पर, 13 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा। गुरुवार दोपहर बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1182 अंक उछलकर 74,179 पर पहुंच गया।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी डॉ रेड्डी, पारवग्रिड, विप्रो, टाटा कंज्यूमर और एसबीआई के शेयर में देखने को मिली। वहीं, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, मारुति, ब्रिटानिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो गुरुवार सुबह तीन सेक्टोरल सूचकांकों को छोड़कर बाकी सभी हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.07 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.54 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस में 0.62 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.23 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.95 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.49 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.41 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.31 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.18 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.01 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

Latest Business News