A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में आज आई अच्छी-खासी तेजी, उछल गए सरकारी बैंकों के स्टॉक्स, यहां रही गिरावट

शेयर बाजार में आज आई अच्छी-खासी तेजी, उछल गए सरकारी बैंकों के स्टॉक्स, यहां रही गिरावट

गुरुवार के सत्र में बाजार में एक्सिस बैंक में 6.04 फीसदी, एसबीआई में 5.03 फीसदी, डॉ रेड्डी में 5.03 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 2.47 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट न्यूज

Share Market News : भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.66 फीसदी या 486.50 अंक की बढ़त के साथ 74,339.44 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.75 फीसदी या 167.95 अंक की बढ़त लेकर 22,570.35 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर थे। 

इन शेयरों में रही तेजी

निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से गुरुवार को सबसे अधिक तेजी एक्सिस बैंक में 6.04 फीसदी, एसबीआई में 5.03 फीसदी, डॉ रेड्डी में 5.03 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 2.47 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प में 2.44 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक गिरावट कोटक बैंक में 10.73 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 1.90 फीसदी, एचयूएल में 1.13 फीसदी, टाइटन में 1.10 फीसदी और एसबीआई लाइफ में 1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

सरकारी बैंकों में काफी तेजी

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो गुरुवार को सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखने को मिली। यह आज 3.77 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। इसके अलावा, निफ्टी फार्मा में 1.57 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.38 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.11 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.27 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.63 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.48 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.67 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.33 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.48 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.13 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.71 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.21 फीसदी के तेजी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.43 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News