A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी ने उछाल के साथ शुरू किया कारोबार

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी ने उछाल के साथ शुरू किया कारोबार

Share Market: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान अपने 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। आज शेयर बाजार में फिर से तेजी देखी जा रही है।

Sensex Updates- India TV Paisa Image Source : FILE Sensex Updates

Stock Market News: आज शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखी जा रही है। कल बाजार में थोड़ी तेजी दखी गई थी। 18 जुलाई को भी बाजार रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा था। आज भी ऐसा कुछ होने की उम्मीद की जा रही है। सेंसेक्स 281 अंक मजबूत होकर 67,076 पर तथा निफ्टी 55 अंक उछलकर 19,804 पर कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। विदेशी निवेशकों की ओर से निवेश बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 205.21 अंक की बढ़त के साथ 66,795.14 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 37.80 अंक की मजबूती के साथ 19,751.65  अंक पर बंद हुआ। 

कल रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ था फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान अपने 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 19 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया। बीएसई पर कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,822.40 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2,838 रुपये पर भी पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,820.45 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह के उच्चस्तर 2,837.45 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 17,456.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 19,09,526.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे कहां से लाएं? ये तरीका जान गए तो पैसे खुद आएंगे

 

Latest Business News