A
Hindi News पैसा बाजार घरेलू स्टॉक मार्केट हरे निशान में खुला, सेंसेक्स 85 अंक उछलकर 66,558 के लेवल पर, निफ्टी में भी बढ़त

घरेलू स्टॉक मार्केट हरे निशान में खुला, सेंसेक्स 85 अंक उछलकर 66,558 के लेवल पर, निफ्टी में भी बढ़त

शेयर मार्केट (stock market) में गुरुवार को प्री-ओपनिंग में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NIFTY) ओपनिंग होते ही 115 अंक की छलांग लगाकर 19926.90 के लेवल पर देखा गया।

निवेशकों की आईटी स्टॉक्स पर आज खास नजर है। - India TV Paisa Image Source : FILE निवेशकों की आईटी स्टॉक्स पर आज खास नजर है।

घरेलू स्टॉक मार्केट (stock market) में लगातार तेजी का रुझान है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क सेंसेक्स (SENSEX) गुरुवार को  बाजार ओपन होने पर सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर  85 अंक की बढ़त के साथ 66,558 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NIFTY) भी 29 अंक की बढ़त के साथ 19841 के आस-पास कारोबार कर रहा था। आईटी स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर है। निफ्टी पर बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज और हीरो मोटोकॉर्प ज्यादा मजबूत दिखे, जबकि टीसीएस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प, टेक महिंद्रा और डॉ रेड्डीज लैब्स को नुकसान हुआ।

प्री-ओपनिंग में निफ्टी ने लगाई छलांग
शेयर मार्केट (stock market) में गुरुवार को प्री-ओपनिंग में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NIFTY) ओपनिंग होते ही 115 अंक की छलांग लगाकर 19926.90 के लेवल पर देखा गया। जबकि सेंसेक्स ने फ्लैट शुरुआत की। सेसेंक्स सुबह 9 बजे प्री-ओपनिंग में 9.68 अंक बढ़कर 66482.73 के लेवल पर देखा गया। 

पिछले सत्र में सेंसेक्स 393.69 अंक चढ़ा था
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) बुधवार को 393.69 अंक बढ़कर 66,473.05 अंक पर बंद हुआ था। इसके 30 में से 24 शेयर बढ़त में रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी (NIFTY) भी 121.50 अंक की बढ़त के साथ 19,811.35 अंक पर बंद हुआ था। दुनियाभर में निवेशक बुधवार को मध्य पूर्व में इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच सतर्क थे। वैसे विश्लेषकों को उम्मीद है कि अगर उथल-पुथल कंट्रोल में रहा तो कुल मिलाकर बाजार पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा।

Latest Business News