A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Live: शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, इन शेयरों में कमा सकते हैं मुनाफा

Stock Market Live: शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, इन शेयरों में कमा सकते हैं मुनाफा

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 61,702 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी भी गिरकर 18,385 पर बंद हुआ था।

Stock Market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

शेयर बाजार में मंगलवार की गिरावट के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। सुबह 09:15 बजे सेंसेक्स 167.39 अंक की बढ़त के साथ 61869.68 पर खुला। निफ्टी 53.30 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 18438.60 पर खुला। लगभग 668 शेयरों में तेजी आई, 250 शेयरों में गिरावट आई और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।  

शेयर बाजार में निवेशकों के सेंटिमेंट्स को विदेशी बाजारों की तेजी ने भी प्रभावित किया। अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार हुआ। इससे पहले मंगलावार को बीएसई सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 61,702 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी भी गिरकर 18,385 पर बंद हुआ था। 

Image Source : fileBse Sensex 30

सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। वहीं पावर ग्रिड और आईटीसी पिछड़े रहे।

विदेशी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में बीते 4 सत्रों से दिख रहा गिरावट का सिलसिला आज थम गया। आज लगभग सभी अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 92.2 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 32,849.74 पर, एसएंडपी 500 3.96 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 3,821.62 पर और नैस्डैक कंपोजिट 1.08 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 10,547.11 पर पहुंच गया। जापान के सेंट्रल बैंक के फैसले का असर दूसरे दिन भी निक्केई पर दिखाई दिया और इसमें 225 अंकों की गिराव्ट दर्ज की गई। वहीं दक्षिण कोरिया में कोस्पी भी सपाट बंद हुआ।

Latest Business News