A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Live: शेयर बाजार का बाउंसबैक, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 488 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17500 के करीब

Stock Market Live: शेयर बाजार का बाउंसबैक, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 488 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17500 के करीब

एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो में बढ़त थी, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट हुई। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Stock Market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

Stock Market Live: अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंकाओं के बीच सोमवार को शेयर बाजार भरभार कर गिर गए थे। लेकिन मंगलवार को बाजार में एक बार फिर बाउंसबैक देखने को मिला। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में लिवाली और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई। 

सेंसेक्स में बाजार खुलते ही तेजी

आज शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 488.4 अंक चढ़कर 58,461.02 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 154.55 अंक बढ़कर 17,467.45 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स सोमवार को 861.25 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,972.62 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर निफ्टी 246 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 17,312.90 पर आ गया।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल

सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इस दौरान सिर्फ भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज ही लाल निशान में थे। 

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो में बढ़त थी, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट हुई। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।  शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 561.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

कच्चता तेजी 105 डॉलर के नीचे

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 104.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

Latest Business News