A
Hindi News पैसा बाजार Stock market: शेयर बाजार में तेज शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा निफ्टी 16250 के पार

Stock market: शेयर बाजार में तेज शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा निफ्टी 16250 के पार

आज सुबह से ही ग्‍लोबल मार्केट के ट्रेंड के साथ निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। सुबह 10.20 बजे सेंसेक्‍स 232 अंकों की बढ़त के साथ 54,411 पर कारोबार कर रहा था

Stock Market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock market) में तेजी देखने को मिली है। हफ्ते में यह लगातार तीसरी बार है जब बाजार पॉजिटिव मूड के साथ खुले हैं। आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिसके बाद सेंसेक्स 396 अंक उछल गया और 54,574 पर खुला। दूसरी ओर निफ्टी 141 अंकों की बढ़त के साथ 16,274 पर खुला।

आज सुबह से ही ग्‍लोबल मार्केट के ट्रेंड के साथ निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। सुबह 10.20 बजे सेंसेक्‍स 232 अंकों की बढ़त के साथ 54,411 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 16,198 पर था।

Image Source : fileSensex Top 30

ये हैं टॉप गेनर और लूजर 

आज निवेशक महिंद्रा एंड महिंद्रा, L&T, ICICI बैंक, NTPC, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, ITC, HCL टेक और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों की जमकर खरीद कर रहे हैं। इसके अलावा कोल इंडिया, ग्रासिम और ब्रिटानिया में भी तेजी है। वहीं एशियन पेंट्स, टाइटन, टाटा स्टील, JSW स्टील, Dr Reddy’s, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को और ONGC जैसी कंपनियों के शेयर टॉप लूजर में शामिल थे। 

किस सेक्‍टर में कितनी तेजी

आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सेक्‍टर बाजार की अगुवाई कर रहे हैं और इन सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में आज सुबह से ही तेजी दिख रही है। इतना ही नहीं आज निफ्टी मेटल को छोड़कर अन्‍य सभी सेक्‍टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी मेटल के स्‍टॉक्‍स में गिरावट दिख रही है।

एशियाई बाजारों में तेजी 

एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजारों में आज सुबह रौनक दिख रही है और हरे निशान पर ट्रेडिंग हो रही। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.85 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्‍केई 1.02 फीसदी की बढ़त पर टिका हुआ है। ताइवान के बाजार में 0.99 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर 1.32 फीसदी की जोरदार तेजी दिख रही है। आज के कारोबार में भी चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 फीसदी गिरावट पर दिख रहा है।

रुपया 12 पैसे टूटकर 79.25 पर आया 

अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के चलते शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 79.25 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.20 पर खुला, और फिर गिरावट के साथ 79.25 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.13 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 107.07 पर था। 

Latest Business News