A
Hindi News पैसा बाजार बजट खत्म होते ही ताश के पत्तों जैसा बिखरा बाजार, 1200 अंक की कमाई बिकवाली की आंधी में उड़ी

बजट खत्म होते ही ताश के पत्तों जैसा बिखरा बाजार, 1200 अंक की कमाई बिकवाली की आंधी में उड़ी

आज के कारोबार की बात करें तो 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 158.18 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 59,708.08 पर बंद हुआ। दिन में बजट पेश होने के समय यह 2 प्रतिशत बढ़कर 60,773.44 पर पहुंच गया था।

Market News- India TV Paisa Image Source : PTI Market News

बजट के दिन शेयर बाजार में आज जबर्दस्त उठापटक देखने को मिली। आज सुबह करीब 450 अंकों की तेजी के साथ खुला बाजार वित्तमंत्री के बजट भाषण के बीच 1200 अंक तक उछल गया। लेकिन बजट घोषणाओं की परतें उतरते ही बाजार में अचानक बड़ी बिकवाली देखने को मिली और एक समय 1,223 अंक उछलने के बाद बाजार सिर्फ 158 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बता दें कि आज रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। जिसके चलते विदेशी बाजारों के साथ भारतीय बाजारों में भी दबाव देखने को मिला। 

आज के कारोबार की बात करें तो 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 158.18 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 59,708.08 पर बंद हुआ। दिन में बजट पेश होने के समय यह 2 प्रतिशत बढ़कर 60,773.44 पर पहुंच गया था। इसके विपरीत, एनएसई निफ्टी 45.85 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,616.30 पर बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार खपत और कैपेक्स पर जोर देने की घोषणाओं के चलते बाजार में उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं, जिसके चलते बाजार में तेजी दिखाई दी। लेकिन कारोबार के अंतिम घंटों में बाजार पर फिर से अडाणी समूह की गिरावट हावी हो गई और बाजार धराशाई हो गया। 

इंश्योरेंस शेयरों में जबर्दस्त पिटाई 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, बजट में नई कर व्यवस्था को आगे बढ़ाने के कारण जीवन बीमा कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिली है।, जिससे बीमा उत्पाद कर बचत के साधन के रूप में कम आकर्षक बन गए हैं।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ, धीरज रेली ने कहा, बाजार अब अन्य ट्रिगर्स की ओर देख रहा है, अब बाजार की नजर यूएस फेड के नतीजों और 8 फरवरी को आ रही आरबीआई पॉलिसी के साथ कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी। 

इन शेयरों में देखी तेजी मंदी

सेंसेक्स में आईटीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे, दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख की जमकर पिटाई हुई।

Latest Business News