A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग, Sensex 721 अंक चढ़कर 60,500 के पार निकला, 5 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग, Sensex 721 अंक चढ़कर 60,500 के पार निकला, 5 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

शेयर बाजार में बंपर तेजी आने से निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई। एक दिन में निवेशकों की 5 लाख करोड़ की कमाई हो गई।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गुलजार रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी लौटने से बीएसई सेंसेक्स 721.13 अंक चढ़कर एक बार फिर 60,566.42 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी अच्छी तेजी रही। निफ्टी 207.80 अंक की तेजी के साथ 18,014.60 अंक पर रहा। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही थी। आपको बाता दें कि पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,492.52 अंक या 2.43 प्रतिशत टूटा, जबकि निफ्टी में 462.20 अंक या 2.52 प्रतिशत की गिरावट आई थी। शेयर बाजार में बंपर तेजी आने से निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले हो गई। एक दिन में निवेशकों की 5 लाख करोड़ की कमाई हो गई। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 में तेजी और 10 में गिरावट रही। आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी रही। 

Image Source : Fileसेंसेक्स

निवेशकों को 5 लाख करोड़ से अधिक की कमाई 

आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आने से निवेशकों की एक दिन में पांच लाख करोड़ से अधिक की कमाई हो गई। दरअसल, जब शुक्रवार को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.72 लाख करोड़ रुपये था जो आज सोमवार को बढ़कर 2.77 लाख करोड़ से अधिक हो गया। इस तरह निवेशकों को एक दिन में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो गई। वहीं, पिछले हफ्ते सिर्फ चार दिन में निवेशकों को 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा था। 

Image Source : Fileसेंसेक्स

इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी 

सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.63 प्रतिशत चढ़कर 83.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 706.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Image Source : FileNifty

Latest Business News