A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market ने की दमदार ओपनिंग, सेंसेक्स 375 अंक उछला निफ्टी भी जोश में,फोकस में हैं ये प्रमुख शेयर

Stock Market ने की दमदार ओपनिंग, सेंसेक्स 375 अंक उछला निफ्टी भी जोश में,फोकस में हैं ये प्रमुख शेयर

मार्केट खुलते ही आज एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक ने तेजी दिखाई। निवेशकों की नजर आज कई प्रमुख स्टॉक्स पर बनी रहेगी।

प्री-ओपनिंग में भी शेयर मार्केट में तेजी का रुख देखा गया।- India TV Paisa Image Source : REUTERS प्री-ओपनिंग में भी शेयर मार्केट में तेजी का रुख देखा गया।

घरेलू स्टॉक मार्केट (Stock Market ) ने मंगलवार को मजबूत शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) मार्केट ओपन होते ही 375 अंक की तेजी के साथ 66542 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) भी जोश में खुला और मार्केट ओपन होते ही 105 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 19837 के करीब कारोबार करता देखा गया। मार्केट खुलते ही आज एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक ने तेजी दिखाई।

स्टॉक्स का हाल
मार्केट ओपन होते ही आज निफ्टी पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और अदानी एंटरप्राइजेज प्रमुख लाभ वाले स्टॉक्स में रहे, जबकि एचयूएल, ओएनजीसी, एलएंडटी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टीसीएस लाल निशान में देखे गए।

प्री-ओपनिंग में भी रही अच्छी तेजी
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर 216.85 अंक की उछाल के साथ 66383.78 के लेवल पर जा पहुंचा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 157.50 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 19889.25 के लेवल पर देखा गया।

पिछले सत्र में लाल निशान में बंद हुआ था मार्केट
बीते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (share market) लाल निशान में बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 115.81 अंक टूटकर 66,166.93 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 19.30 अंक लुढ़ककर 19,731.75 अंक पर बंद हुआ।

इंटरनेशनल मार्केट में तेजी
अमेरिकी शेयरों और यूरोपीय शेयरों में तेजी आई क्योंकि निवेशक मध्य पूर्व संघर्ष में बढ़ोतरी की संभावनाओं पर जोखिम लेने से बचे रहे। नवंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी कच्चे तेल का बेंचमार्क सोमवार को 1.03 डॉलर गिरकर 86.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। दिसंबर डिलीवरी वाला ब्रेंट क्रूड 1.24 डॉलर टूटकर 89.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच निवेशक सतर्क हैं।

Latest Business News